Haryana Steelers vs Patna Pirates Head To Head Stats : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का फाइनल मुकाबला तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स और लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने वाली हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने लीग स्टेज के दौरान काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते थे और पटना पाइरेट्स ने भी काफी दमदार खेल दिखाया था। अब ये टीमें तीसरी बार इस सीजन एक दूसरे से टक्कर लेंगी।
पटना पाइरेट्स की टीम भले ही प्रो कबड्डी लीग का टाइटल तीन बार जीत चुकी है लेकिन हेड डू हेड मैचों में वो हरियाणा स्टीलर्स से पीछे रहे हैं। हम आपको हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच अभी तक हुए सभी मैचों के रिजल्ट के बारे में बताते हैं।
हरियाणा स्टीलर्स vs पटना पाइरेट्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े
सीजन 5
प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन के दौरान हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच दो मैच खेले गए थे। इस दौरान पहला मैच दोनों टीमों के बीच 41-41 से टाई रहा था। जबकि इसके बाद दोनों टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया था जिसमें पटना ने 69-30 से जबरदस्त जीत हासिल की थी।
सीजन 6
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच हुए मुकाबले में हरियाणा की टीम ने बाजी मारी थी।
सीजन 7
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के दौरान कुल मिलाकर दो मैच दोनों टीमों के बीच खेले गए थे और उन दोनों ही मैचों में हरियाणा की टीम ने बाजी मारी थी। पहले मैच में हरियाणा ने 35-26 से जीत से हासिल की थी और दूसरे मैच में 39-34 से जीत हासिल की थी।
सीजन 8
प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में दोनों टीमों के बीच कुल मिलाकर दो मैच खेले गए थे और उन दोनों ही मैचों में पटना की टीम ने बाजी मारी थी।
सीजन 9
प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन में दोनों टीमों के बीच कुल मिलाकर दो मैच खेले गए थे और इस दौरान एक मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने जीत हासिल की थी और एक मुकाबला पटना ने जीता था
सीजन 10
प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन में भी दोनों टीमों के बीच कुल मिलाकर दो मैच खेले गए थे और इस बार भी एक मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने जीत हासिल की थी और एक मुकाबला पटना ने जीता था।
सीजन 11
पीकेएल के 11वें सीजन में पूरी तरह से हरियाणा स्टीलर्स की टीम हावी रही और दोनों ही मैचों में पटना पाइरेट्स को हरा दिया।