दुबई में चल रहे कबड्डी मास्टर्स में आज ग्रुप ‘ए’ में भारतीय टीम का चौथा मुकाबला केन्या के खिलाफ खेला गया। केन्या के खिलाफ हाल ही में हुए मुकाबले को भारत ने आसानी के साथ अपने नाम किया था और आज भी भारतीय टीम ने एकतरफा मैच करते हुए 50-15 से जबरदस्त जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप के सभी 4 मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं और अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो दिग्गज रेडर राहुल चौधरी और 5 स्टार रेडर परदीप नरवाल रहे। इसके साथ ही डिफेंस में भारत का दरामोदार मोहित और सुरेंदर की जोड़ी ने संभाला। अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले के लिए केन्या के खिलाफ भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। पहले हाफ में भारतीय टीम ने 29-5 की विशाल बढ़त बना ली, जिसका कारण राहुल चौधरी और परदीप नरवाल का शानदार खेल रहा। दूसरे हाफ में भी भारत का दबदबा कायम रहा और समय खत्म होने पर भारत ने यह मुकाबला 50-15 के विशाल अंतर से जीत लिया। केन्या के खिलाफ अपना दमखम दिखाते हुए राहुल चौधरी ने 9 अंक और परदीप नरवाल ने 7 अंक प्राप्त किये और टीम को बड़ी जीत दिलाने में अपना अहम योगदान दिया। राहुल चौधरी और परदीप नरवाल के अलावा डिफेंस में आज भारतीय टीम की सबसे खतरनाक जोड़ी मोहित छिल्लर और सुरेंदर नाडा का लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिला। दोनों खिलाड़ियों ने 4-4 अंक प्राप्त किये। कबड्डी मास्टर्स टूर्नामेंट में भारत ने अपने सभी मैचों में जीत हासिल की है। पहला मुकाबला पाकिस्तान को 36-20, दूसरा मुकाबला केन्या को 48-19 और दोबारा से पाकिस्तान को 41-17 से पटखनी देकर आज चौथे मुकाबले में केन्या को 50-15 से एकतरफा मात दी। ग्रुप 'ए' में टॉप करने के बाद भारत का सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण कोरिया से 29 जून को खेला जायेगा। भारत और केन्या के अलावा आज ईरान और अर्जेंटीना के बीच भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला, जहाँ ईरान की टीम ने आसानी के साथ 57-27 से जीत हासिल कर ली और ग्रुप बी में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। ईरान अपना सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान या केन्या के खिलाफ 29 जून को ही खेलती नजर आएगी।