दुबई में आयोजित कबड्डी मास्टर्स में आज भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ। भारतीय कबड्डी टीम ने आसानी के साथ पाकिस्तान को 41-17 से हरा दिया और टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल की। पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। कबड्डी मास्टर्स के पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को, तो दूसरे मुकाबले में केन्या को मात दी। ग्रुप 'ए' में आज भारत और पाकिस्तान का मुकाबला शुरू हुआ। भारतीय टीम ने शुरुआत से ही अपना आक्रमण बनाये रखा। पहले हाफ में रोहित कुमार, रिशांक डेवाडिगा और कप्तान अजय ठाकुर ने रेडिंग विभाग की जिम्मेदारी संभालते हुए टीम को अंक दिलाएं। भारत ने आक्रमक खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को 8 मिनट के अंदर ऑलआउट किया। हालांकि पाकिस्तान टीम के डिफेंस ने पहले हाफ में अपनी टीम को वापस लेकर आई। पहले हाफ की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 18-9 की बढ़त बना ली थी। दूसरे हाफ में भी भारत का दबदबा कायम रहा। अजय ठाकुर और रिशांक देवाडिगा ने एक बार फिर से अपने शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को एक बार फिर ऑलआउट किया। डिफेंस में भी भारतीय टीम ने अच्छा खेल दिखाया। पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने एकतरफा मैच करते हुए 41-17 से जीत हासिल की। भारत की टीम ने कुल मिलाकर पूरे मैच में पाकिस्तान को 3 बार ऑलआउट किया। भारतीय टीम ने लगातार तीसरी जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत के लिए जहां मोनू गोयत ने 6 रेड में 7 अंक हासिल किए, तो कप्तान अजय ठाकुर के नाम भी 6 रेड पॉइंट थे। ग्रुप स्टेज में भारत का आगामी मैच केन्या के खिलाफ 26 जून को खेला जायेगा। इसके अलावा दिन के अन्य मुकाबले में ईरान ने दक्षिण कोरिया को 31-27 से हराकर टूूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में भी जगह बनाई। कोरिया टीम की यह तीन मैचों के बाद दूसरी हार थी।