Kabaddi Masters 2018: भारत ने दक्षिण कोरिया को 36-20 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया

दुबई में आयोजित कबड्डी मास्टर्स में आज सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल ईरान और पाकिस्तान के बीच खेला, जिससे ईरान की टीम ने जीतकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय कबड्डी टीम का सामना दक्षिण कोरिया से हुआ और भारत ने आसानी के साथ इस मुकाबले को 36-20 से अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बनाई। दक्षिण कोरिया के खिलाफ मिली इस शानदार जीत के हीरो कप्तान अजय ठाकुर और डिफेंडर गिरीश एर्नाक रहे। कबड्डी मास्टर्स के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ भारतीय टीम का मुकाबला शुरू हुआ। भारत ने शुरुआत से ही कोरियाई टीम पर दबाव बनाना शुरू किया। पहले हाफ की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 17-10 की बढ़त बनाई और यही बढ़त का सिलसिला दूसरे हाफ में भी देखने को मिला। भारत की जीत के नायक कप्तान अजय ठाकुर रहे, उन्होंने इस रोमांचक मुकाबले सुपर 10 हासिल किया। उनका सात रेडिंग विभाग में रिशांक देवाडिगा ने दिया और भारत को फाइनल में पहुँचाया। रेडिंग विभाग में अजय ठाकुर और रिशांक देवाडिगा का जलवा देखने को मिला, तो डिफेंस में गिरीश एर्नाक और मोहित छिल्लर का दमदार खेल का प्रदर्शन किया। गिरीश ने दमदार प्रदर्शन करते हुए हाई 5 हासिल किया। दक्षिण कोरिया के खिलाफ टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम का सामना फाइनल में ईरान के साथ होगा। भारत और दक्षिण कोरिया के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले से पहले प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ईरान और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसे ईरान की टीम ने एकतरफा मैच करते हुए 40-21 से जीत हासिल की और फाइनल में अपनी जगह बना ली। कबड्डी मास्टर्स के फाइनल में भारत और ईरान का मुकाबला 30 जून को 8 बजे से खेला जायेगा। भारत और ईरान इससे पहले वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेल चूके हैं जहाँ भारतीय टीम ने बाजी मारते हुए वर्ल्ड कप अपने नाम किया था

Edited by Staff Editor