Pardeep Narwal Dropped From Preparation Camp : भारतीय कबड्डी टीम का कोचिंग कैंप लगने वाला है। यह कोचिंग कैंप भारत के आगामी इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स को ध्यान में रखते हुए लगाया जा रहा है। इस कोचिंग कैंप के लिए कुल मिलाकर 44 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इस लिस्ट में कई सारे बेहतरीन डिफेंडर और रेडर्स शामिल हैं। प्रो कबड्डी लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय टीम के इस कैंप के लिए शामिल किया गया है।
भारतीय नेशनल टीम के इस कोचिंग कैंप के लिए यू-मुम्बा, पटना पाइरेट्स, यूपी योद्धा, दबंग दिल्ली और बंगाल वारियर्स समेत कई सारी टीमों के प्लेयर्स का चयन हुआ है। भारत के इस कोचिंग कैंप में जिन प्लेयर्स का प्रदर्शन अच्छा रहेगा, उन्हें फिर आगे के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। आइए जानते हैं कि किन-किन प्लेयर्स को इस कोचिंग कैंप के लिए सेलेक्ट किया गया है।
भारतीय टीम के कोचिंग कैंप के लिए चुने गए डिफेंडर्स
राहुल सेतपाल, गौरव खत्री, योगेश दहिया, शुभम शिंदे, सुमित सांगवान, अंकित जागलान, मोहम्मद अमान, जितेंद्र यादव, सागर कुमार, सुनील कुमार, दीपक राठी, आशु सिंह, राजेश नरवाल, जयदीप दहिया, परवेश मलिक, शुभम कुमार और धीरज।
भारतीय टीम के कोचिंग कैंप के लिए चुने गए रेडर्स और ऑलराउंडर्स
पवन सेहरावत, आशु मलिक, मोहित गोयत, नवीन, देवांक, पंकज मोहिते, सचिन तंवर, अर्जुन देशवाल, विनय तेवतिया, भवानी राजपूत, रोहित राघव, अयान, भरत हूडा, आकाश शिंदे, अजीत चौहान, शिवम पटारे, एम सुधाकर, विजय मलिक, एस विश्वास, सतीश कनन, मयंक सैनी, टी शिवा कृष्णा, अनिल गुगार, पोटला गोपीचन, नवनीत, जावेद पठान और किशन पांड्या।
आपको बता दें कि परदीप नरवाल का नाम इस पूरी लिस्ट में नहीं है। वो सीनियर नेशनल्स में भी नहीं खेले थे और अब टीम इंडिया के कोचिंग कैंप में भी उन्हें जगह नहीं मिली है। परदीप नरवाल का प्रदर्शन प्रो कबड्डी लीग में उतना अच्छा नहीं रहा था। बेंगलुरु बुल्स की तरफ से खेलते हुए वो बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। इसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया में ज्यादातर नजरंदाज किया जा रहा है। इसकी बजाय देवांक और अयान जैसे प्लेयर्स को प्राथमिकता दी जा रही है जिन्होंने पीकेएल में काफी शानदार खेल दिखाया था।