Jaipur Pink Panthers Defeated Gujarat Giants PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 56वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात जायंट्स को 32-24 से हरा दिया। गुजरात जायंट्स ने पिछले मुकाबले में बंगाल वारियर्स को एकतरफा हराया था। इससे उनकी वापसी की उम्मीद जगी थी। हालांकि जयपुर के खिलाफ वो अपना मुकाबला हार गए। गुजरात जायंट्स के लिए गुमान सिंह ने इस मैच में एक बार फिर 11 पॉइंट्स लिए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। दूसरी तरफ जयपुर के लिए नीरज नरवाल ने 6 और कप्तान अर्जुन देशवाल ने भी 9 पॉइंट लिए।
पहले 10 मिनट के खेल में मुकाबला एकदम बराबरी का रहा। दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। अर्जुन देशवाल जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए पॉइंट्स ला रहे थे और गुमान सिंह गुजरात जायंट्स के लिए पॉइंट्स ला रहे थे। जयपुर पिंक पैंथर्स ने इस मैच में श्रीकांत जाधव को स्टार्टिंग सेवन में मौका दिया था और वो भी अर्जुन देशवाल को बढ़िया सपोर्ट दे रहे थे। हालांकि दोनों टीमों का डिफेंस पहले हाफ में उतना नहीं चला। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 13-12 की स्कोरलाइन के साथ पहले हाफ में आगे रही।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरे हाफ में की जबरदस्त वापसी
दूसरे हाफ के दौरान भी दोनों ही टीमों के बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली। जयपुर के लिए इस मैच में कप्तान अर्जुन देशवाल उतने ज्यादा पॉइंट्स नहीं ला पा रहे थे। दूसरे हाफ में दोनों ही टीमों के डिफेंडर्स ज्यादा चल रहे थे और रेडर्स उतने पॉइंट्स नहीं ला पा रहे थे। इसी वजह से आधे घंटे के खेल में कोई भी रेडर सुपर 10 नहीं लगा पाया था।
हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम मैच में अपनी पकड़ को मजबूत करती चली गई। जयपुर के लिए अच्छी चीज यह थी कि भले ही अर्जुन देशवाल उतने तूफानी फॉर्म में नहीं थे लेकिन नीरज नरवाल उन्हें अच्छी तरह से सपोर्ट कर रहे थे। इसके अलावा जयपुर का हर एक डिफेंडर भी शानदार खेल दिखा रहा था। इसी वजह से जयपुर ने पूरी तरह से गुजरात जायंट्स के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया।