Jaipur Pink Panthers Defeated Puneri Paltan PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का 75वां मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन के बीच खेला गया। इस मैच में जयपुर ने एकतरफा पुनेरी पलटन को 37-23 से हरा दिया। जयपुर की तरफ से अर्जुन देशवाल ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया और 16 पॉइंट लिए। जबकि पुनेरी पलटन का ना तो डिफेंस चला और ना ही रेडर्स कोई बहुत कमाल कर पाए।
पहले 10 मिनट के खेल के दौरान दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अच्छी बात यह थी कि रेडिंग में नीरज नरवाल पॉइंट ला रहे थे और इसी वजह से अर्जुन देशवाल के ऊपर ज्यादा दबाव नहीं आ रहा था। रीजा मीरबाघेरी डिफेंस में कमाल कर रहे थे। इसी वजह से जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुनेरी पलटन को पहले ही हाफ में ऑल आउट दे दिया और मुकाबले में बढ़त बना ली। जयपुर पिंक पैंथर्स के डिफेंडर्स और रेडर्स दोनों ही कमाल कर रहे थे और पहले हाफ में जयपुर की टीम ही हावी रही। पहला हाफ 19-11 से जयपुर पिंक पैंथर्स के पक्ष में रहा।
अर्जुन देशवाल के आगे पुनेरी पलटन का डिफेंस हुआ धराशायी
पुनेरी पलटन का डिफेंस इस मैच में काफी खराब खेल दिखा रहा था। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले आधे घंटे के खेल के दौरान टीम को सिर्फ दो ही पॉइंट डिफेंस में मिले थे। दूसरी तरफ जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अर्जुन देशवाल काफी धुआंधार प्रदर्शन कर रहे थे और इसी वजह से पुनेरी पलटन की टीम मुकाबले में बिल्कुल भी नजर नहीं आ रही थी। सेकेंड हाफ में एक और बार पुनेरी पलटन की टीम ऑल आउट हो गई इसी वजह से जयपुर को दोगुने से ज्यादा की लीड मिल गई।
पुनेरी पलटन के डिफेंडर्स बिल्कुल भी अर्जुन देशवाल को नहीं रोक पा रहे थे। टीम के रेडर्स पंकज मोहिते और मोहित गोयत तो पॉइंट ला रहे थे लेकिन डिफेंस का ना चलना टीम को खल गया। गौरव खत्री, अबिनेश नादराजन और मोहित ने डिफेंस में बिल्कुल भी प्रभावित नहीं किया और कुल मिलाकर पुनेरी पलटन को पूरे मैच में सिर्फ 4 ही टैकल पॉइंट मिले। इसी वजह से टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।