Jaipur Pink Panthers Defeated UP Yoddhas : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 35वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को 33-30 से हरा दिया। इस मैच में यूपी योद्धा के रेडर्स बिल्कुल भी नहीं चले। केवल भरत ने ही रेडिंग में सबसे ज्यादा 7 पॉइंट्स लिए लेकिन उन्हें बाकी रेडर्स का साथ नहीं मिला। हालांकि उनके डिफेंस ने जरूर बेहतर खेल दिखाया। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए नीरज नरवाल ने 9 पॉइंट्स लिए। अर्जुन देशवाल ने इस मैच में अपने 1000 रेड पॉइंट्स भी पूरे किए।
दोनों ही टीमों ने पहले 10 मिनट में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। दोनों ही टीमों के रेडर्स पॉइंट्स ला रहे थे और डिफेंस भी अच्छा खेल दिखा रहा था। इसी वजह से पहले 10 मिनट के बाद स्कोर 8-8 से बराबर रहा। पहले हाफ के दौरान यूपी योद्धा की टीम ऑल आउट होने की करीब थी लेकिन सुपर टैकल के जरिए उन्होंने अपने आपको बचा लिया। दोनों ही टीमों में इस मैच के लिए कई सारे बदलाव हुए थे। यूपी योद्धा डिफेंस में काफी बेहतर कर रही थी और इसी वजह से हाफ टाइम तक वो जयपुर पिंक पैंथर्स से दो पॉइंट्स से आगे थे।
यूपी योद्धा के डिफेंस ने ढाया कहर, रेडर्स का नहीं मिला साथ
इस मैच की खास बात यह थी कि दोनों ही टीमें एक दूसरे को ऑल आउट नहीं कर पा रही थीं। यूपी योद्धा की टीम कई बार ऑल आउट के करीब पहुंची लेकिन उन्होंने लगातार सुपर टैकल करके अपने आपको ऑल आउट नहीं होने दिया और इसी वजह से मैच में उनकी बढ़त भी कायम रही। यूपी के रेडर्स कुछ खास नहीं कर पा रहे थे लेकिन डिफेंस में हितेश, सुमित और आशु कहर ढा रहे थे और इसी वजह से यूपी की टीम अपने डिफेंस के दम पर मैच में लगातार लीड लिए हुई थी।
हालांकि इसके बाद 30वें मिनट में यूपी की टीम आखिरकार ऑल आउट हो ही गई और इसी वजह से मुकाबला बराबरी पर आ गया। यूपी योद्धा के लिए रेडिंग में सुरेंदर गिल एक बार फिर फ्लॉप रहे। जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अर्जुन देशवाल कुछ खास नहीं कर पा रहे थे। हालांकि उन्होंने पीकेएल में अपने 1000 रेड पॉइंट्स जरूर पूरे किए। उनके 1000वें रेड पॉइंट्स की बदौलत जयपुर की टीम यूपी को ऑल आउट करने में भी कामयाब रही और इसी वजह से जयपुर को जीत भी मिली, क्योंकि उन्होंने मैच के 36वें मिनट में यूपी को ऑल आउट दिया।