Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स के पूरे स्क्वाड पर नज़र: दो बार की चैंपियन टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल?

Sneha
Pro Kabaddi League
Pro Kabaddi League के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम (Photo: Jaipur Pink Panthers)

PKL 11 Jaipur Pink Panthers Full Squad: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का दो बार खिताब जीत चुकी जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) एक बार फिर चैंपियन बनने के लिए तैयार है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने PKL 11 के लिए एक शानदार टीम तैयार कर ही है। PKL 11 के ऑक्शन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने काफी समझदारी से खिलाड़ियों को चुना।

ऑक्शन से पहले जयपुर ने अपने कप्तान सुनील कुमार के अलावा राहुल चौधरी, भवानी राजपूत, वी अजीत कुमार जैसे मुख्य रेडर्स को भी रिलीज कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने अर्जुन देशवाल और रेज़ा मीरबघेरी, अंकुश राठी, अभिषेक केएस और अभिजीत मलिक को रिटेन कियाा था।

अब Pro Kabaddi League के ऑक्शन में उन्होंने अनुभवी डिफेंडर सुरजीत सिंह को अपनी टीम में शामिल किया है, जोकि सुनील कुमार की कमी को पूरा करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा विदेशी खिलाड़ी के रूप में उन्होंने आमिरहोसेन मोहम्मदमलेकी को भी खरीदा है।

पिछले सीजन की तुलना में इस बार जयपुर की टीम में रेडिंग में ज्यादा विकल्प दिखाई दे रहे हैं, जिसका मतलब साफ है कि अर्जुन देशवाल को अकेले ही पूरा भार नहीं उठाना पड़ेगा। उन्हें विकास कंडोला, नीरज नरवाल, श्रीकांत जाधव जैसे रेडर्स के पूरा समर्थन मिलेगा।

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन रहा?

दो बार की पूर्व चैंपियन टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने PKL 11 के लिए सुरजीत सिंह के रूप में अपना सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा। दिग्गज डिफेंडर के लिए जयपुर ने 60 लाख रुपये में खर्च किए और उनके आने से टीम के डिफेंस को काफी मजबूती मिलने वाली है। सुरजीत का अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है। सुरजीत के अलावा जयपुर ने श्रीकांत जाधव के लिए 15 लाख रुपये खर्च किए।

Pro Kabaddi League 2024 के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम इस प्रकार है?

रेडर्स: अर्जुन देशवाल, रितिक शर्मा, अभिजीत मलिक, सोमबीर, श्रीकांत जाधव, विकास कंडोला, नीरज नरवाल, के धर्नीधरन और नवनीत।

डिफेंडर्स: अंकुश, अभिषेक केएस, रेज़ा मीरबघेरी, नितिन कुमार, रोनक सिंह, सुरजीत सिंह, अर्पित सरोहा, मयंक मलिक, रवि कुमार और लकी शर्मा।

ऑलराउंडर: आमिरहोसेन मोहम्मदमलेकी और आमिर वानी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now