Jaipur Pink Panthers Playoff Qualification Scenario PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में इस वक्त सभी टीमों के बीच केवल प्लेऑफ में जाने की होड़ दिख रही है। हर एक टीम अपने बचे हुए मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जाना चाहती है। दो बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स भी प्लेऑफ में जाने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है। अभी तक टीम की जगह पक्की नहीं हुई है और इसी वजह से जयपुर को काफी शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत है।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने इस पीकेएल सीजन अभी तक कुल मिलाकर 19 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 10 मैचों में जीत मिली है और 7 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दो मैच टीम के टाई रहे हैं। अंक तालिका में इस वक्त जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम सातवें पायदान पर है। उनका अगला मैच बेंगलुरु बुल्स के साथ है जिसमें उन्हें हर-हाल में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। हम आपको बताते हैं कि किन-किन तरीकों से जयपुर की टीम प्लेऑफ में जा सकती है।
जयपुर पिंक पैंथर्स के प्लेऑफ में जाने का समीकरण
1.जयपुर को अगर प्लेऑफ में जाना है तो उनके लिए सीधा सा समीकरण यही है कि वो अपने बचे हुए सभी मैचों में जीत हासिल करें। जयपुर के अभी 59 अंक हैं और टीम के तीन मैच बचे हुए हैं। अगर पैंथर्स की टीम तीन मैच और जीत लेती है तो उनके 74 अंक हो जाएंगे और ऐसी परिस्थिति में उनके प्लेऑफ का रास्ता आसान हो जाएगा। तब टीम काफी आसानी से प्लेऑफ में जगह बना लेगी।
2.इसके अलावा एक और समीकरण यह है कि जयपुर अपने बचे हुए तीन में से दो मैच जीते और प्लेऑफ में जगह बना ले। टीम के तब 69 अंक होंगे और तब भी प्लेऑफ में जाने का चांस रहता है। अगर जयपुर दो मैच जीतती है और एक मुकाबला 7 पॉइंट के अंतर से हारती है तो भी वो 70 अंकों के साथ प्लेऑफ में जा सकते हैं।
3.वहीं पैंथर्स की टीम अगर एक ही मैच जीतती है तब भी उनके प्लेऑफ में जाने के चांस रहेंगे। तब उनके 64 पॉइंट हो जाएंगे लेकिन टीम को दूसरी टीमों की हार-जीत पर डिपेंड रहना होगा। उन्हें दुआ करनी होगी कि तेलुगु टाइटंस और यू मुम्बा में से कोई एक टीम 64 पॉइंट तक ना पहुंच पाए।