Jaipur Pink Panthers Predicted Playing 7 First Match PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 का पहला मैच 18 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस दौरान जयपुर पिंक पैंथर्स अपने पहले मुकाबले में रविवार 20 अक्टूबर को बंगाल वॉरियर्स का सामना करेगी। बता दें कि, जयपुर पिंक पैंथर्स PKL इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम है, जिसने कुल दो बार (PKL 1 और PKL 9) खिताब जीता है। ऐसे में Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के मद्देनजर जयपुर पिंक पैंथर्स एक बार फिर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की सोच लेकर मैट पर उतरेगी।
Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, इस दौरान PKL 9 की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाई थी। बता दें कि, Pro Kabadddi League सीजन-11 के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स ने नए कप्तान का ऐलान किया है। दरअसल, पिछले सीजन कप्तानी करते नजर आए सुनील कुमार के यू मुम्बा में शामिल होने के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने अर्जुन देशवाल को अपना नया कप्तान बनाया है।
अर्जुन देशवाल ने PKL 10 में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए 23 मैचों में 276 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। साथ ही स्टार डिफेंडर सुरजीत सिंह भी Pro Kabaddi League सीजन-11 के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स का हिस्सा हैं। मुख्य रूप से सीजन की शुरुआत से पहले फिलहाल जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में खिलाड़ियों का चयन दुविधा का विषय बना हुआ है तथा इस बात की चर्चाएं भी जारी हैं कि जयपुर पिंक पैंथर्स के पहले मुकाबले के लिए टीम के किन-किन खिलाड़ियों को प्लेइंग-7 का हिस्सा बनाया जाएगा।
PKL सीजन-11 के मद्देनजर जयपुर पिंक पैंथर्स के स्क्वाड में बतौर रेडर श्रीकांत जाधव, विकास कंडोला, आमिरहोसैन मोहम्मद मलेकी, अर्जुन देशवाल, नीरज नरवाल, नवनीत, रितिक शर्मा, अभिजीत मलिक, मयंक मलिक, के धारानिधरन और सोमबीर टीम का हिस्सा हैं। इसके साथ ही डिफेंडर के रूप में सुरजीत सिंह, रवि कुमार, अंकुश, अर्पित सरोहा, लकी शर्मा, अभिषेक केएस, रेज़ा मीरबघेरी, नितिन कुमार और रोनक सिंह तथा इकलौते ऑलराउंडर आमिर वानी का नाम शामिल है।
Pro Kabaddi League सीजन-11 में अपने पहले मुकाबले के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित प्लेइंग-7
अर्जुन देशवाल (रेडर), विकास कंडोला (रेडर), श्रीकांत जाधव (रेडर), अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), रेज़ा मीरबघेरी (लेफ्ट कवर), सुरजीत सिंह (राइट कवर), और लकी शर्मा (राइट कॉर्नर)।