Jaipur Pink Panthers vs Tamil Thalaivas Match Tied PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का 19वां मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला 30-30 से टाई हो गया। यह मैच रोमांच की इंतिहा को पार कर गया। जयपुर की टीम आसानी से मुकाबला जीतती हुई दिख रही थी लेकिन सचिन तंवर ने अपनी रेडिंग और डिफेंस से पूरे मैच का पासा पलट दिया। इस मैच में तमिल थलाइवाज के लिए नरेंद्र कंडोला नहीं चले और वो केवल तीन ही प्वॉइंट ले सके। हालांकि थलाइवाज के लिए सचिन तंवर ने 11 प्वॉइंट जरूर लिए। जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से सभी खिलाड़ियों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। अर्जुन देशवाल ने 7, विकास कंडोला ने 6, अंकुश राठी ने 4 और सुरजीत सिंह और रीजा मीरबाघेरी ने 3-3 प्वॉइंट लिए।फॉर्म में लौटे विकास कंडोला, नरेंद्र कंडोला हुए फ्लॉपजयपुर पिंक पैंथर्स की शुरुआत बढ़िया रही और उन्होंने तमिल थलाइवाज के खिलाफ बढ़त बना ली। अर्जुन देशवाल पिछले मुकाबले की नाकामी को भुलाते हुए इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। पहले 10 मिनट के अंदर ही जयपुर पिंक पैंथर्स ने तमिल थलाइवाज को ऑल आउट कर दिया। जयपुर के लिए सबसे अच्छी बात यह थी कि इस मैच में विकास कंडोला शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। पिछले दो मैचों से वो फ्लॉप हो रहे थे लेकिन इस मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। अर्जुन देशवाल एक बार फिर से मुश्किल में दिखे। ऐसा लगा कि पिछले मैच की उनकी इंजरी पूरी तरह से अभी तक ठीक नहीं हुई है। पहले हाफ में जयपुर की टीम ही आगे रही और स्कोर 21-16 से उनके पक्ष में रहा।सचिन तंवर के सुपर रेड के बावजूद तमिल थलाइवाज को मिली हारनरेंद्र कंडोला इस मैच में नहीं चल पा रहे थे। इसी वजह से तमिल थलाइवाज ने सेकेंड हाफ में चंद्रन रंजीत को मैट पर उतारा। थलाइवाज के लिए दिक्कत यह थी कि डिफेंस में केवल अभिषेक मनकरन ही प्वॉइंट ला रहे थे। जबकि आमिर हुसैन, कप्तान साहिल गूलिया और नितेश कुमार जैसे खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पा रहे थे। रेडिंग में सचिन तंवर प्वॉइंट तो ला रहे थे लेकिन उससे ज्यादा टैकल हो रहे थे। इसी वजह से जयपुर पिंक पैंथर्स की बढ़त लगातार कायम रही। हालांकि आखिर कुछ मिनटों में मैच का पासा पलट गया। आखिरी रेड जयपुर को करनी थी और वो एक प्वॉइंट से आगे थे। उनकी तरफ से रीजा मीरबाघेरी रेड करने के लिए गए। उन्हें बस वाक लाइन क्रॉस करना था लेकिन वो नहीं कर पाए। सचिन ने उन्हें टैकल कर लिया और मैच टाई हो गया।