अहमदाबाद लेग में जयपुर पिंक पैंथर्स को बेंगलुरु बुल्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु ने जयपुर को 45-32 के कड़े अंतर से हराकर यह दर्शा दिया कि वे क्यों अंक तालिका में नम्बर एक हैं। लगातार पराजय का सामना कर रही जयपुर पिंक पैंथर्स को एक और हार का सामना करना पड़ा है।
बेंगलुरु बुल्स की टीम ने रेडिंग में शानदार खेल दिखाया और उनके रेडर पवन शेरावत ने सुपर टेन लेते हुए कुल 19 अंक अपने नाम किये। उनके अलावा जयपुर की तरफ से भी सुपर टेन हुआ और दीपक हूडा की तरफ से हुआ जिन्होंने 11 अंक अर्जित किये। डिफेन्स में बेंगलुरु से महेंदर सिंह ने 5 और जयपुर पिंक पैंथर्स से संदीप धुल ने 3 अंक प्राप्त किये।
खेल की शुरुआत में जयपुर पिंक पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले कोर्ट का चयन किया और बेंगलुरु बुल्स को रेड करने का मौका मिला। जयपुर और बेंगलुरु ने पहले हाफ में दर्शकों को अपनी तरफ खींचे रखा। डिफेन्स और रेडिंग में कमाल दिखाने की वजह से दोनों टीमों का स्कोर लगभग बराबरी पर चलता रहा। कभी पिंक पैंथर्स का पलड़ा भारी था, तो कभी बुल्स आगे निकल रही थी। 20 मिनट का खेल समाप्त होने तक दोनों टीमों के बीच महज एक ही अंक का फासला था और 18-17 था। जयपुर की टीम एक अंक आगे थी।
दूसरे हाफ में बेंगलुरु बुल्स ने अलग रणनीति बनाते हुए जयपुर की हर चाल का संजीदगी से जवाब दिया। उन्होंने रेडिंग के अलावा डिफेन्स में भी मजबूती दिखाई और मैच का पासा पूरी तरह पलट दिया। जयपुर की टीम दूसरे हाफ में कहीं नजर नहीं आई और अंत में 45-32 रहा, इसमें जयपुर की करारी हार हुई। बेंगलुरु ने शानदार वापसी करते हुए चौंकाने वाला प्रदर्शन किया।
प्रो कबड्डी 2018 की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें