Kabaddi Men's Schedule in 2025 National Games: 28 जनवरी से उत्तराखंड के हरिद्वार में 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन शुरू होना है। कबड्डी भी इसमें खेली जाएगी जो पहले दिन से ही शुरू होगी और 3 फरवरी को इस इवेंट का समापन होगा। अमेचर कबड्डी फेडरेशन ने टूर्नामेंट में कायदे से संचालन करने के लिए 50 टेक्निकल ऑफिशियल्स को तैनात किया है। सभी राज्यों ने अपनी-अपनी टीमें घोषित कर दी हैं। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के तमाम दिग्गज खिलाड़ी और नए सितारे भी नेशनल गेम्स में अपने-अपने राज्यों के लिए जोर लगाते हुए दिखाई देंगे।
PKL के 11वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स को चैंपियन बनाने वाले कप्तान राहुल सेतपाल सर्विसेज की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। नेशनल गेम्स में सर्विसेज पिछली बार चैंपियन रही थी और इस बार वे अपने टाइटल को डिफेंड करने की पूरी कोशिश करेंगे। PKL के 11वें सीजन में सबसे अधिक रेड पॉइंट्स लेने वाले रेडर देवांक भी इसी टीम में मौजूद होंगे। इसके साथ ही PKL के कई सुपरस्टार्स जैसे अर्जुन देशवाल, आशू मालिक, पवन सेहरावत, मोहित गोयत और कई अन्य खिलाड़ी नेशनल गेम्स में अपने-अपने राज्यों की कबड्डी टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
हरियाणा और सर्विसेज की टीम दिख रही सबसे मजबूत
पिछले सीजन का फाइनल खेलने वाली सर्विसेज और हरियाणा की टीमें इस बार भी सबसे अधिक मजबूत दिख रही है। सर्विसेज की टीम में अधिकतर वो खिलाड़ी हैं जिनका PKL के हालिया सीजन में प्रदर्शन दमदार रहा था। देवांक, राहुल सेतपाल और अंकित जगलान ने PKL में दमदार प्रदर्शन किया था। इस टीम में भरत हूडा और जयदीप दहिया जैसे खिलाड़ी भी हैं।
पिछले सीजन का फाइनल गंवाने वाली हरियाणा इस बार अपनी कसक को पूरा करने की पूरी कोशिश करेगी। हरियाणा के पास आशू मलिक और मोहित गोयत के रूप में दो जबरदस्त रेडर्स हैं। नितिन धनखड़ भी इसी टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने बंगाल वॉरियर्स के लिए काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। इस टीम में चार बेहतरीन डिफेंडर्स भी मौजूद हैं। कृष्ण कुमार ढुल PKL में निराशाजनक प्रदर्शन को भूलकर नई शुरुआत करना चाहेंगे। संजय ढुल, आशीष मलिक और विशाल लाथेर भी इस टीम की डिफेंस का हिस्सा हैं।