Telugu Titans Defeats Bengal Warriorz PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 98वें मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने बंगाल वारियर्स को 34-32 से हरा दिया। तेलुगु टाइटंस के लिए एक बार फिर विजय मलिक ने जबरदस्त खेल दिखाया और 11 पॉइंट लिए। आशीष नरवाल ने उनका अच्छा साथ दिया और 9 पॉइंट लिए। बंगाल वारियर्स के लिए मनिंदर सिंह ने शानदार खेल दिखाया और 14 पॉइंट लिए लेकिन उन्हें रेडिंग में किसी और खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। मंजीत ने जरुर डिफेंस में 7 पॉइंट लिए लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा।
बंगाल वारियर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच शुरुआत में कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों ही टीमें कदम पीछे हटाने के तैयार नहीं थीं। हालांकि पहला हाफ खत्म होते-होते तेलुगु टाइटंस ने बंगाल वारियर्स को ऑल आउट के करीब धकेल दिया लेकिन सुपर टैकल करके बंगाल वारियर्स ने अपने आपको किसी तरह से बचाया। पहले हाफ में दोनों टीमों के रेडर्स उतना ज्यादा पॉइंट नहीं स्कोर कर सके, क्योंकि डिफेंडर्स चल रहे थे। तेलुगु टाइटंस के लिए अंकित और बंगाल वारियर्स के लिए मंजीत काफी शानदार खेल दिखा रहे थे। पहला हाफ खत्म होने तक तेलुग टाइटंस के पास महज एक पॉइंट की बढ़त थी।
मनिंदर सिंह का जबरदस्त प्रदर्शन गया बेकार
बंगाल वारियर्स की टीम सेकेंड हाफ की शुरुआत में ऑल आउट होने के करीब आ गई थी लेकिन उन्होंने सुपर टैकल करके खुद को बचा लिया और मैच में बढ़त भी बना ली। हालांकि कुछ देर बाद तेलुगु टाइटंस ने आखिरकार बंगाल वारियर्स को ऑल आउट दे दिया और एक बार फिर लीड बना ली। दोनों ही टीमों के लिए उनके मेन रेडर्स पॉइंट्स ला रहे थे। बंगाल वारियर्स के लिए एक बार फिर मनिंदर सिंह का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला लेकिन बाकी खिलाड़ियों से उन्हें एक बार फिर से सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था। वहीं तेलुगु टाइटंस के लिए विजय मलिक और आशीष नरवाल दोनों ही पॉइंट्स ला रहे थे। इसी वजह से टाइटंस की टीम मैच में आगे बनी हुई थी और आखिर में मुकाबला भी अपने नाम कर लिया।