Maninder Singh Completes 1500 Raid Points In PKL : बंगाल वारियर्स के दिग्गज रेडर मनिंदर सिंह ने पीकेएल में एक बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने पीकेएल इतिहास में 1500 रेड पॉइंट पूरे कर लिए हैं। परदीप नरवाल के बाद मनिंदर सिंह 1500 रेड पॉइंट हासिल करने वाले प्रो कबड्डी लीग इतिहास के मात्र दूसरे रेडर बने हैं। मनिंदर सिंह ने यह कारनामा रविवार को पटना पाइरेट्स के खिलाफ खेले गए मैच में किया।
मनिंदर सिंह ने 154वें मैच में बनाया बड़ा रिकॉर्ड
मनिंदर सिंह को पटना पाइरेट्स के खिलाफ मुकाबले से पहले पीकेएल में 1500 रेड पॉइंट्स तक पहुंचने के लिए सिर्फ 8 ही पॉइंट चाहिए थे। उन्होंने इस मैच में 11 पॉइंट लिए और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। अब उनके 154 मैचों में 1503 पॉइंट हो गए हैं और वो परदीप नरवाल के बाद 1500 रेड पॉइंट हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
प्रो कबड्डी लीग में अगर सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम परदीप नरवाल का है। परदीप नरवाल ने 183 मैच में 1758 पॉइंट हासिल किए हैं। इसके बाद दूसरा नंबर मनिंदर सिंह का आता है। वो अब 154 मैच में 1503 पॉइंट हासिल कर चुके हैं। जबकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पवन कुमार सेहरावत हैं जिन्होंने 135 मैच में 1281 रेड पॉइंट हासिल किए हैं।
मनिंदर सिंह का परफॉर्मेंस इस सीजन नहीं रहा है अच्छा
आपको बता दें कि मनिंदर सिंह पिछले कई सीजन से बंगाल वारियर्स की टीम का ही हिस्सा हैं। उन्होंने सातवें सीजन के दौरान टीम को टाइटल जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। लगातार कई सीजन से वो अपनी टीम के लिए रेडिंग में कमान संभाले हुए हैं। हालांकि इस सीजन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। मनिंदर सिंह ने अभी तक 11 मैच में 75 पॉइंट ही हासिल किए हैं। इसी वजह से बंगाल वारियर्स का परफॉर्मेंस भी काफी खराब रहा है।
बंगाल वारियर्स ने पीकेएल के 11वें सीजन में 14 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 3 ही मैचों में जीत मिली है और 9 मुकाबले में उन्हें हार मिली है। जबकि दो मैच टीम के टाई रहे हैं। अंक तालिका में बंगाल की टीम 10वें पायदान पर है।