Patna Pirates Defeats Bengal warriorz PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 88वें मैच में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने बंगाल वारियर्स को 38-35 से हरा दिया। बंगाल वारियर्स को इस सीजन की 9वीं हार झेलनी पड़ी है। पटना पाइरेट्स के लिए एक बार फिर देवांक और अयान ने शानदार खेल दिखाया। देवांक ने 13 और अयान ने 8 पॉइंट लिए। बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने शानदार खेल दिखाते हुए 11 पॉइंट लिए और पीकेएल में 1500 रेड पॉइंट पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। हालांकि उनका यह ऐतिहासिक कारनामा भी बंगाल वारियर्स को जीत नहीं दिला पाया।
पहले 10 मिनट के खेल में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। बंगाल वारियर्स के लिए मनिंदर सिंह और पटना पाइरेट्स के लिए देवांक पॉइंट्स ला रहे थे। इसके अलावा दोनों ही टीमों के डिफेंडर्स भी पॉइंट्स ला रहे थे। पहले हाफ में पटना पाइरेट्स की टीम ऑल आउट होने के करीब भी आ गई थी। हालांकि टीम ने दो बार सुपर टैकल किया और खुद को ऑल आउट होने से बचा लिया। इसके बाद देवांक ने सुपर रेड लगाकर पटना पाइरेट्स को बढ़त दिला दी। इसी वजह से पहला हाफ खत्म होने तक पटना पाइरेट्स की टीम 19-15 के स्कोर से आगे रही।
देवांक और अयान के आगे ढेर हुई बंगाल वारियर्स की टीम
दूसरे हाफ की शुरुआत जैसे हुई वैसे ही अयान ने सुपर 10 लगा दिया और इसी वजह से बंगाल वारियर्स की टीम ऑल आउट हो गई और पटना पाइरेट्स को एक बड़ी बढ़त मिल गई। आधे घंटे का खेल खत्म होते होते पटना पाइरेट्स ने 10 पॉइंट की बढ़त बना ली। पटना पाइरेट्स के लिए देवांक और अयान एक बार फिर काफी जबरदस्त खेल दिखा रहे थे। बंगाल वारियर्स के डिफेंडर्स उन्हें रोक ही नहीं पा रहे थे और इसी वजह से पटना को बिल्कुल भी चुनौती नहीं मिल पा रही थी। बंगाल वारियर्स के लिए भी नितिन और मनिंदर सिंह पॉइंट ला रहे थे लेकिन देवांक और अयान जितनी सफलता उन्हें नहीं मिल रही थी। इसी वजह से पटना ने आखिर में आकर शानदार जीत हासिल की।