Naveen Kumar Make a Comeback : सीनियर नेशनल मेंस कबड्डी चैंपियनशिप के लिए सर्विसेज की टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में प्रो कबड्डी लीग के कई स्टार खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। सबसे बड़ी बात नवीन कुमार की वापसी हुई है। नवीन कुमार प्रो कबड्डी लीग के दौरान इंजरी का शिकार हुए थे और अब उनकी टीम में वापसी हुई है। उनकी वापसी की वजह से सर्विसेज की टीम काफी मजबूत हो गई है।
सर्विसेज की टीम में कई सारे स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। प्रो कबड्डी लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कई प्लेयर स्क्वाड का हिस्सा हैं। खास बात पीकेएल का टाइटल जीतने वाली हरियाणा स्टीलर्स के भी दो दिग्गज डिफेंडर सर्विसेज की टीम में सेलेक्ट किए गए हैं।
देवांक और नवीन कुमार एकसाथ आएंगे नजर
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट लेने वाले पटना पाइरेट्स के देवांक दलाल को टीम में जगह मिली है। देवांक दलाल ने पीकेएल के 11वें सीजन में तूफानी प्रदर्शन किया था। उन्होंने 25 मैचों में कुल मिलाकर 301 पॉइंट लिए थे। कई मैच पटना पाइरेट्स को उन्होंने अकेले दम पर जिताए थे। उन्हें नवीन कुमार का साथ मिलेगा जो काफी जबरदस्त रेडर हैं। नवीन कुमार भी अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। इसी वजह से सर्विसेज की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। इसके अलावा तीसरे रेडर के तौर पर भरत हूडा भी स्क्वाड का हिस्सा हैं।
अगर डिफेंडर्स की बात करें तो राहुल सेतपाल, अंकित जगलान, दीपक राठी और जयदीप दहिया जैसे खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा हैं। राहुल सेतपाल ने पीकेएल के बीते सीजन के दौरान हरियाणा स्टीलर्स के लिए डिफेंस में शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने 24 मैचों में 76 पॉइंट हासिल किए थे। राहुल सेतपाल और जयदीप दहिया की जोड़ी अब सर्विसेज के लिए भी खेलती हुई नजर आएगी। इसके अलावा यू मुम्बा के लिए खेलने वाले रिंकू शर्मा भी स्क्वाड का हिस्सा हैं। वो भी काफी जबरदस्त डिफेंडर हैं।
सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए सर्विसेज का स्क्वाड
देवांक दलाल, भरत हूडा, अर्जुन राठी, राहुल सेतपाल, अंकित जगलान, दीपक राठी, जयदीप दहिया, रिंकू शर्मा, आशीष बज्जाद, रोहन घंगास और सुरेंदर।