Dabang Delhi KC Coach on Naveen Kumar Return: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2024) में दबंग दिल्ली केसी को पिछले कुछ मैच अपने कप्तान नवीन कुमार (Naveen Kumar) के बिना खेलने पड़े हैं। नवीन चोटिल होने के कारण एक्शन से दूर हैं और हर कोई जल्द से जल्द उन्हें मैट पर वापसी करते हुए देखना चाहता है। इस बीच दिल्ली के कोच जोगिंदर नरवाल ने स्टार रेडर की वापसी को लेकर अहम बयान दिया है।
नवीन कुमार को Pro Kabaddi 2024 में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ खेले गए 21वें मैच में चोट लगी थी और इसके बाद से उन्हें एक्शन में नहीं देखा गया है। दबंग दिल्ली केसी के कोच जोगिंदर नरवाल ने पुनेरी पलटन के खिलाफ हुए मैच के बाद Sportskeeda को इंटरव्यू दिया और इस दौरान नवीन की वापसी के बारे में पूछे जाने पर कोच ने कहा,
"बिल्कुल, आप नवीन कुमार को बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ होने वाले अगले मैच में खेलते हुए देख सकते हैं।"
जोगिंदर नरवाल ने उम्मीद जताई है कि नवीन Pro Kabaddi 2024 के अगले मैच के लिए वापसी कर सकते हैं। दबंग दिल्ली केसी को भी नवीन की कमी काफी ज्यादा खल रही है, क्योंकि उनकी गैरमौजूदगी में रेडिंग का दबाव पूरी तरह से आशु मलिक पर आ गया है। अभी तक उन्हें साथी रेडर्स से कुछ खास समर्थन नहीं मिला है।
आशु मलिक अकेले ही रेडिंग का भार संभाल रहे हैं। दिल्ली के कोच को उम्मीद है कि नवीन की वापसी के अलावा दूसरे रेडर्स भी आने वाले मैच में आशु का अच्छा साथ देंगे। दबंग दिल्ली केसी के रेडर्स की बात करते हुए जोगिंदर नरवाल ने कहा,
"आशु मलिक को अगर दूसरे रेडर्स से बेहतर समर्थन मिलेगा, तो उनका प्रदर्शन इससे भी बेहतर हो पाएगा। मुझे उम्मीद है आने वाले मैचों में दूसरे रेडर्स अच्छा करेंगे। नवीन की भी वापसी होगी, तो उससे भी टीम को मजबूती मिलेगी। इससे आशु मलिक को भी अच्छा साथ मिलेगा और हमें उसका फायदा होगा।"
Pro Kabaddi 2024 में दबंग दिल्ली केसी को अगला मैच बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ खेलना है
दबंग दिल्ली केसी को Pro Kabaddi 2024 में अगले मैच में बेंगलुरु बुल्स का सामना करना है। इस सीजन दोनों टीमें एक बार आमने-सामने आ चुकी हैं। उस मैच में बुल्स ने दिल्ली को 34-33 से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की थी। दिल्ली की कोशिश बुल्स से पहले मिली हार का बदला लेने की होने वाली है। जोगिंदर नरवाल को उम्मीद है कि उनके खिलाड़ी अपने गलतियों को नहीं दोहराएंगे और इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
"बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ हमें हार का सामना करना पड़ा था और निश्चित तौर पर इस बार हम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। पूरी टीम पूरी तरह फिट है और पहले जो गलतियां हमने की थी, उसे दोहराना नहीं है। हमारी कोशिश जीत दर्ज करने की होने वाली है।"