3 Raiders With 100 Raid Points In PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में हर रोज दो बेहतरीन मुकाबले खेले जा रहे हैं। कुछ टीमों को छोड़ दें तो बाकी कई सारी टीमों ने टाइटल के लिए प्रबल दावेदारी पेश की है। इनके खेल को देखकर लगता है कि ये खिताब जीत सकती हैं। इन टीमों के लिए इनके रेडर्स का योगदान भी अच्छा रहा है। कुछ रेडर्स तो ऐसे रहे हैं जो इस सीजन बहुत कम मैचों में ही 100 रेड पॉइंट का आंकड़ा भी हासिल कर चुके हैं।
हम आपको इस आर्टिकल में तीन ऐसे रेडर्स के बारे में बताते हैं जो इस सीजन अभी तक 100 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट का हिस्सा हैं।
3.अर्जुन देशवाल - 9 मैच में 100 पॉइंट्स
जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान अर्जुन देशवाल इस पीकेएल सीजन अभी तक तीसरे सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 9 मैचों में 100 पॉइंट हासिल किए हैं। अर्जुन देशवाल ने लगातार अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और पीकेएल में अपने 100 मैच भी पूरे कर चुके हैं।
2.आशु मलिक - 10 मैच में 114 रेड पॉइंट्स
नवीन कुमार इंजरी की वजह से एक बार फिर इस सीजन के कई मैचों से बाहर बैठ चुके हैं और उनके आगे खेलने को लेकर भी अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है। उनकी अनुपस्थिति में आशु मलिक ने काफी अच्छा खेल दिखाया है। वो इस सीजन सबसे पहले 100 रेड पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी थे। आशु मलिक ने अभी तक 10 मैच खेले हैं जिसमें 114 रेड पॉइंट्स का आंकड़ा हासिल कर चुके हैं।
1.देवांक - 10 मैचों में 115 रेड पॉइंट्स
पटना पाइरेट्स के लिए इस सीजन उनके युवा रेडर देवांक ने कमाल किया है। सीजन के आगाज से पहले किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि इस बार प्रो कबड्डी लीग को एक नया सितारा मिलने वाला है। देवांक ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया और इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। वो 10 मैचों में 115 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं।