INTERVIEW - पटना पाइरेट्स के कोच ने बताया क्यों परदीप नरवाल को जाने दिया, PKL 2021 को लेकर भी प्रतिक्रिया दी

Rahul
(फोटो कर्टसी : प्रो कबड्डी लीग वेबसाइट)
(फोटो कर्टसी : प्रो कबड्डी लीग वेबसाइट)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) की शुरुआत होने में कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। ऐसे में सभी टीमों ने बैंगलोर की तरफ रुख कर लिया है, क्योंकि कोरोना के चलते प्रो कबड्डी का पहला चरण बैंगलोर में ही आयोजित होगा। ये सभी मैच बिना दर्शकों के 22 दिसंबर से खेले जायेंगे। प्रो कबड्डी लीग के अधिकारीयों ने पहले चरण का शेड्यूल भी जारी कर दिया है, जो 22 दिसंबर से 20 जनवरी के बीच खेला जायेगा। प्रो कबड्डी लीग की सबसे सफल टीम पटना पाइरेट्स भी इस सीजन के लिए बिलकुल तैयार है। हालांकि इस बार उनकी टीम में दिग्गज रेडर परदीप नरवाल मौजूद नहीं होंगे।

पीकेएल 2021 से पहले पटना पाइरेट्स के कोच राम मेहर सिंह ने टीम की तैयारियों और आगामी चुनौतियों को लेकर इंटरव्यू में अपनी बात रखी है। साथ ही उन्होंने परदीप नरवाल के जाने का बड़ा कारन भी बताया है। राम मेहर सिंह ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए कहा कि, 'हमारी टीम प्रो कबड्डी लीग की सबसे सफल टीमों में से एक है। हमने हमेशा एक ऐसी टीम विकसित करने में विश्वास किया है, जो मैट पर अनुभव और जोश के साथ खेले। सीजन 8 के लिए भी, हमने ऐसे खिलाड़ियों को चुना है जो अपने-अपने विभागों में चैंपियन हैं। जैसा कि मेरा मानना है कि फिटनेस महत्वपूर्ण होगी और इसलिए खिलाड़ियों को कठोर मानसिक और शारीरिक अभ्यास से गुजरना होगा।'

परदीप नरवाल को क्यों जाने दिया? कोच राम मेहर सिंह ने दिया जवाब

प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में परदीप नरवाल यूपी योद्धा की तरफ से खेलते हुए नजर आयेंगे। लेकिन पटना को तीन बार ख़िताब दिलाने वाले परदीप नरवाल के जाने को लेकर राम मेहर सिंह ने कहा कि, 'उनके साथ हमारा शानदार सफ़र रहा है और उन्हें चैंपियन खिलाड़ी बनाने में हमें हमेशा गर्व होगां। लेकिन उन्होंने नीलामी में जाने का विकल्प खुद से चुना था जिसके लिए हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। हम उन्हें टीम के प्रति उनके अहम योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं और भविष्य के लिए उनकी सफलता की कामना करते हैं।'

Quick Links

Edited by Rahul