PKL 8 में नीरज चोपड़ा और साक्षी मलिक ने किया हरियाणा स्टीलर्स का सपोर्ट, सोशल मीडिया पर भेजा खास सन्देश

हरियाणा का पहला मुकाबला आज रात 9.30 बजे से पटना पाइरेट्स के खिलाफ शुरू होगा
हरियाणा का पहला मुकाबला आज रात 9.30 बजे से पटना पाइरेट्स के खिलाफ शुरू होगा

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabddi League) के सीजन 8 की शुरुआत बेहतरीन हुई। पहले दिन खेले गए सभी मुकाबले सुपरहिट रहे और दूसरे दिन भी कड़े मुकाबले होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। PKL 8 के दूसरे दिन के आखिरी मैच में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) का सामना तीन बार की चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स से होगा। इस मुकाबले से पहले हरियाणा टीम के लिए दूसरे खेलों के दिग्गज खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं भेजी हैं, जिसमें ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra), कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाले बॉक्सर विकास कृष्ण का नाम शामिल है।

Ad

इन सभी महारथियों ने अपने-अपने अंदाज़ से हरियाणा स्टीलर्स के खिलाड़ियों को आगमी प्रो कबड्डी लीग के लिए शुभकामनाएं दी हैं। सबसे पहले नीरज चोपड़ा ने कहा कि, 'मैं इस साल होने वाली प्रो कबड्डी लीग के लिए तैयार हूँ। मैं अपनी हरियाणा टीम को पूरी सपोर्ट कर रहा हूँ। अपने धाकड़ खिलाड़ियों के साथ हूँ, जिसमें राकेश कुमार और विकास कंडोला की टीम पंगा लेने के लिए आ रही है। मेरी तरफ से हरियाणा टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।'

Ad

नीरज चोपड़ा के बाद साक्षी मलिक और विकास कृष्ण ने हरियाणा टीम को शुभकामनाएं दी है। विकास कृष्णन ने कहा कि, 'प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के लिए सभी धाकड़ बॉयज को हार्दिक शुभकामनाएं। इस बार हमें बहुत अच्छा खेल दिखाना है। साक्षी मलिक ने इस वाक्य को पूरा करते हुए आगे कहा कि, 'और ट्रॉफी हरियाणा लेकर आनी है। इस सीजन हम धुम्मा ठा देंगे।'

आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा ने इस साल हुए टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मैडल अपने नाम कर इतिहास रच दिया था। साक्षी मलिक ने भी रियो ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था, तो विकास कृष्ण ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड मैडल जीता था। हरियाणा का पहला मुकाबला आज रात 9.30 बजे से पटना पाइरेट्स के खिलाफ शुरू होगा, जिसके लिए इन खिलाड़ियों ने अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications