आप हिंदुस्तानी हो तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों का सवाल ही मत करो : मंजीत छिल्लर

मंजीत छिल्लर ने 2017 प्रो कबड्डी लीग की खिलाड़ियों की नीलामी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं ख़रीदे जाने पर सीधा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि आपको ये पाकिस्तान का सवाल पूछना ही नहीं चाहिए अगर आप हिंदुस्तानी हो तो।' मंजीत ने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि उनका नाम ही नहीं आना चाहिए। कोई भी खेले पर मेरा मानना है कि पाकिस्तान का नाम ही नहीं आना चाहिए।' छिल्लर ने प्रो कबड्डी लीग 2017 की नीलामी के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए ये बाते कहीं। प्रो कबड्डी लीग में थोड़ा विवाद पैदा हुआ था जब घोषणा हुई कि खिलाड़ियों के नीलामी पूल की श्रेणी ए में 10 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। खेल मंत्री विजय गोएल ने फिर नीलामी से पहले कहा कि पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी को इवेंट में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। यह भी पढ़ें : 2017 प्रो कबड्डी लीग की नीलामी में नितिन तोमर ने बनाया रिकॉर्ड, 93 लाख रुपए में यूपी ने ख़रीदा खेल मंत्री ने कहा, 'आयोजक उनका नाम नीलामी में ले सकते हैं, लेकिन उन्हें खेलने को नहीं मिलेगा। भले ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को टीमें ख़रीदे, लेकिन भारतीय सरकार इस बात का फैसला करेगी कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को यहां आने की अनुमति मिलेगी या नहीं। पाकिस्तान जब तक आतंकवाद से दूर नहीं हटता तब तक उनके साथ खेलना नामुमकिन है।' उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के 10 खिलाड़ियों को 12 फ्रैंचाइजियो में से किसी ने भी अपनी टीम में शामिल नहीं किया। इससे पहले मंजीत सिंह को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75।5 लाख रुपए की मोटी रकम पर ख़रीदा। उनसे ऊपर नितिन तोमर का नाम रहा, जिन्हें रिकॉर्ड 93 लाख रुपए मिले। छिल्लर फिर और पीछे खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गए जब रोहित कुमार को बेंगलुरु बुल्स ने 81 लाख रुपए में ख़रीदा। प्रो कबड्डी लीग 2017 की शुरुआत जुलाई के महीने में होगी।

Edited by Staff Editor