Bengaluru Bulls Another Defeat PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में बेंगलुरू बुल्स को एक और हार का सामना करना पड़ा है। टीम को पटना पाइरेट्स के खिलाफ 54-29 से हार मिली। इस हार के साथ ही बुल्स की टीम टूर्नामेंट से भी लगभग बाहर हो गई है। अब टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाएगी। इस मैच में बेंगलुरू बुल्स के लिए कप्तान परदीप नरवाल ने 8 पॉइंट जरूर लिए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं पटना के लिए देवांक ने 17 और अयान ने 13 पॉइंट लिए।
बेंगलुरू बुल्स ने मुकाबले की शुरुआत काफी अच्छी की थी और पहले 10 मिनट के खेल में पटना पाइरेट्स के साथ वो बराबरी पर चल रहे थे। हालांकि जैसा हर मैच में होता है, वैसा ही इस मुकाबले में भी हुआ। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया बेंगलुरू बुल्स के परफॉर्मेंस का स्तर भी नीचे गिरता गया। टीम पहले हाफ में ही ऑल आउट हो गई और इसी वजह से पटना पाइरेट्स ने बड़ी बढ़त बना ली। पटना पाइरेट्स के लिए इस मैच में अयान काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने पहले ही हाफ में सुपर 10 लगा दिया। देवांक ने भी उनका अच्छा साथ दिया और 6 पॉइंट लिए। बेंगलुरू बुल्स की तरफ से पहले हाफ में कप्तान परदीप नरवाल और जय भगवान ने 4-4 पॉइंट लिए। हालांकि डिफेंस से काफी गलतियां हुईं और इसी वजह से पटना की टीम 22-12 से आगे हो गई।
परदीप नरवाल का बेहतरीन प्रदर्शन गया बेकार, टीम टूर्नामेंट से बाहर
बेंगलुरु बुल्स के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और टीम पहले कुछ मिनट में ही ऑल आउट हो गई। इसी वजह से पटना पाइरेट्स ने दोगुने से ज्यादा की बढ़त बना ली और यहां से उनके लिए वापसी करना काफी मुश्किल हो गया। पटना पाइरेट्स के रेडर्स लगातार पॉइंट्स ला रहे थे। बेंगलुरू बुल्स का डिफेंस पटना के रेडर्स के सामने एकदम असहाय नजर आ रहा था। वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरू बुल्स के रेडर्स कोई बहुत कमाल नहीं कर पा रहे थे। परदीप नरवाल बीच-बीच में जरूर स्पार्क दिखा रहे थे। उन्होंने अपनी पसंदीदा डुबकी भी लगाई और सुपर रेड भी लगाया लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए इतना काफी नहीं था।
वहीं बेंगलुरू बुल्स की टीम अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। उन्होंने इस सीजन 15 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 2 ही मैचों में जीत मिली है और 12 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अगर अब अपने बचे हुए मैच जीत भी ले तब भी प्लेऑफ में नहीं जा पाएंगे।