Pardeep Narwal Super 10: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का 10वां मुकाबला यूपी योद्धाज और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया। बुल्स को जरूर यूपी के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम के कप्तान परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) के लिए यह मैच कई मायनों में खास रहा।
यूपी योद्धाज के खिलाफ मैच के दौरान परदीप नरवाल ने रेडिंग में अपना जलवा दिखाया और जबरदस्त सुपर 10 लगाया। इस मुकाबले में डुबकी किंग ने 19 रेड की, जिसमें उन्होंने 16 रेड पॉइंट्स हासिल किए। वो इन पॉइंट्स को हासिल करने के लिए 6 बार आउट भी हुए थे। हालांकि, परदीप को टीम के डिफेंस से बिल्कुल भी समर्थन नहीं मिला और इसी वजह से परदीप की तमाम कोशिशों के बावजूद बुल्स को करारी हार का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि परदीप नरवाल ने Pro Kabaddi League में 276 दिनों का सूखा खत्म किया है और 20 जनवरी 2024 के बाद यह परदीप नरवाल का पहला सुपर 10 था। इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी सुपर 10 PKL के 10वें सीजन में तेलुगु टाइटंस के खिलाफ लगाया था। इसके अलावा बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए परदीप नरवाल ने पहला सुपर 10 भी लगाया। यह इस सीजन का भी उनका पहला सुपर 10 भी है। बुल्स उम्मीद करेंगे कि वो ऐसे ही फॉर्म को जारी रखेंगे।
Pro Kabaddi League सीजन 11 में बेंगलुरु बुल्स को अभी तक नहीं मिली है एक भी जीत
बेंगलुरु बुल्स ने Pro Kabaddi League सीजन 11 में 3 मैच खेले हैं और तीनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें अपने पहले मैच में तेलुगु टाइटंस, दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स और तीसरे मैच में अब यूपी योद्धाज के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। तीन मैचोंं के बाद उनका सिर्फ एक पॉइंट है और पॉइंट्स टेबल में वो 9वें स्थान पर हैं।
PKL 11 में बेंगलुरु बुल्स का अगला मैच 25 अक्टूबर को पुनेरी पलटन के खिलाफ है। पुणे की टीम काफी ज्यादा मजबूत है और उन्होंने इस सीजन काफी जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है। बुल्स के डिफेंस ने फॉर्म में वापसी नहीं की, तो उन्हें इस मैच में भी हार का सामना करना पड़ सकता है।