3 PKL Stars Not Part of Senior Nationals : सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के मुकाबले इन दिनों खेले जा रहे हैं। कई सारे जबरदस्त मैच अभी तक हो चुके हैं। इस दौरान जिस टीम में ज्यादा पीकेएल के बड़े खिलाड़ी थे, उस टीम ने जीत हासिल की है। अगर हम बात करें तो पवन सेहरावत, नवीन कुमार, आशु मलिक, सुनील कुमार, जयदीप दहिया, राहुल सेतपाल जैसे प्रो कबड्डी लीग के बड़े स्टार इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। इसी वजह से जितने भी कबड्डी फैंस हैं उनकी दिलचस्पी इस टूर्नामेंट में काफी ज्यादा बढ़ गई है।
हालांकि कुछ बड़े PKL के खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इस बार सीनियर नेशनल मेंस कबड्डी चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं हैं। हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
3.असलम ईनामदार
प्रो कबड्डी लीग में पुनेरी पलटन के कप्तान असलम ईनामदार सीनियर नेशनल मेंस कबड्डी चैंपियनशिप में नहीं खेल रहे हैं। उन्हें प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान ही चोट लग गई थी और अभी भी वो अपनी उस इंजरी से उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है और इस बार असलम ईनामदार इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं।
2.सुरजीत सिंह
पीकेएल के 11वें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम का हिस्सा रहे सुरजीत सिंह भी सीनियर नेशनल मेंस कबड्डी चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं हैं। उनका प्रदर्शन पीकेएल के 11वें सीजन में बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 23 मैचों में सिर्फ 39 पॉइंट ही हासिल किए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका प्रदर्शन कितना खराब रहा। ऐसे में उनका चयन किसी भी स्क्वाड में नहीं हुआ है।
1.परदीप नरवाल
प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल भी सीनियर नेशनल मेंस कबड्डी चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं हैं। परदीप नरवाल पीकेएल-11 में बेंगलुरु बुल्स का हिस्सा थे। उनका प्रदर्शन टूर्नामेंट में कोई बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। जिस तरह की उम्मीद परदीप नरवाल जैसे रेडर से की जाती है, वो उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए थे। इसी वजह से शायद उनका चयन सीनियर नेशनल मेंस कबड्डी चैंपियनशिप के लिए हरियाणा के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है।