PKL Star Players Team Won The Match : ओडिशा में सीनियर नेशनल मेंस कबड्डी चैंपियनशिप का आगाज हो गया है। इस दौरान पहले दिन कुल मिलाकर 6 मुकाबले खेले गए। इन मैचों में प्रो कबड्डी लीग के जितने भी स्टार प्लेयर थे, उनकी टीमों ने जीत दर्ज की। पवन सेहरावत, आशु मलिक और नितिन रावल जैसे प्लेयर्स की टीमों ने अपने-अपने मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की।
हम आपको बताते हैं कि सीनियर नेशनल मेंस कबड्डी चैंपियनशिप के पहले दिन किन-किन बड़े खिलाड़ियों की टीमों ने शानदार जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज शानदार तरीके से किया है।
सीनियर नेशनल मेंस कबड्डी चैंपियनशिप में पहले दिन के रिजल्ट्स
मैच 1 : ओडिशा vs विदर्भ
इस मैच में मेजबान ओडिशा की टीम ने जीत हासिल की। ओडिशा ने विदर्भ को 57-28 के अंतर से हरा दिया। कुल मिलाकर 29 पॉइंट के अच्छे अंतर से टीम ने जीत हासिल की।
मैच 2 : हरियाणा vs तेलंगाना
सितारों से सजी हरियाणा की टीम को तेलंगाना के खिलाफ जीत हासिल करने में बिल्कुल भी दिक्कत नहीं हुई। हरियाणा के पास आशु मलिक, मोहित गोयत, नितिन धनकड़, योगेश दहिया और संजय धुल जैसे खिलाड़ी थे। इन प्लेयर्स के पास पीकेएल का काफी अनुभव है। इसी वजह से टीम ने 50-20 के अंतर से बड़ी जीत हासिल की।
मैच 3 : इंडियन रेलवे vs मणिपुर
इंडियन रेलवे ने मणिपुर को एकतरफा मुकाबले में हराया। रेलवे की टीम में पीकेएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान सुनील कुमार, पंकज मोहिते, शुभम शिंदे, अजिंक्य पवार, अरकाम शेख, परवेश भैंसवाल, नितिन रावल, सुमित सांगवान और गुमान सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे। इसी वजह से टीम ने 50-15 से बड़ी जीत हासिल की।
मैच 4 : महाराष्ट्र vs केरल
यह मुकाबला काफी रोमांचक हुआ और आखिर में महाराष्ट्र की टीम 38-35 के अंतर से जीत हासिल की। महाराष्ट्र की टीम में आकाश शिंदे और अजीत चौहान जैसे बेहतरीन रेडर हैं।
मैच 5 : चंडीगढ़ vs गुजरात
पवन सेहरावत की अगुवाई वाली चंडीगढ़ ने गुजरात की टीम को 40-24 के अंतर से हराया। चंडीगढ़ के पास अयान और विशाल भारद्वाज जैसे प्लेयर भी हैं।
मैच 6 : मध्य प्रदेश vs आंध्र प्रदेश
इस मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम ने आंध्र प्रदेश को 59-35 से बुरी तरह हरा दिया।