Pardeep Narwal PKL 10 Performance: "डुबकी किंग" के नाम से मशहूर प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के स्टार रेडर परदीप नरवाल PKL 11 में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले परदीप नरवाल PKL 8 से लेकर PKL 10 तक यूपी योद्धाज टीम के लिए खेले थे। परदीप नरवाल का नाम PKL इतिहास के सबसे सफल रेडर के रूप में लिया जाता है, वहीं वह PKL सीजन-2 से लगातार अभी तक लीग का हिस्सा बने हुए हैं।
सीजन 10 में भी यूपी योद्धाज ने परदीप नरवाल को अपना कप्तान बनाया। एक तरफ टीम ने काफी ज्यादा संघर्ष किया और दूसरी तरफ वो खुद भी फॉर्म के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। ऐसे में आज हम बात करेंगे Pro Kabaddi League सीजन-10 में किए गए परदीप नरवाल के प्रदर्शन के बारे में।
परदीप नरवाल ने PKL के 10वें सीजन में यूपी योद्धाज के लिए कुल 17 मुकाबले खेलते हुए 122 रेड प्वाइंट हासिल किए थे। इस दौरान परदीप नरवाल बिल्कुल भी अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आए और कई प्रयासों के बावजूद सिर्फ 2 सुपर रेड और 6 सुपर-10 लगा पाए थे।
इस दौरान PKL 10 में विपक्षी डिफेंडर्स का परदीप नरवाल पर अधिक दबाव देखा गया और परदीप PKL 10 में सिर्फ 37 फीसदी रेड स्ट्राइक रेट के साथ ही प्वाइंट स्कोर करने में सफल रहे। डिफेंस में परदीप का खाता नहीं खुला और वो ज्यादा इसमें एक्टिव होते भी नहीं हैं। यूपी योद्धाज खेमे में तीन सीजन बिताने के बाद अब परदीप नरवाल बेंगलुरु बुल्स टीम से जुड़ गए हैं, जिसके लिए वह PKL 11 में खेलते नजर आएंगे।
Pro Kabaddi League इतिहास के सबसे सफल रेडर हैं परदीप
परदीप नरवाल Pro Kabaddi League इतिहास में सबसे अधिक रेड प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं और इसक साथ ही वह दो बार बेस्ट रेडर का खिताब भी जीत चुके हैं। इस दौरान परदीप नरवाल ने अपने PKL करियर में कुल 170 मुकाबले खेलते हुए 1690 रेड प्वाइंट हासिल किए हैं। भले ही सीजन 10 परदीप के उम्मीद मुताबिक नहीं गया, लेकिन वो सीजन 11 में बुल्स के कोच के फैसले को सही साबित करते हुए बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।