Pardeep Narwal Team PKL 11: परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। परदीप नरवाल ने PKL के दूसरे सीजन में अपने डेब्यू के बाद से लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए कई ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जो वर्तमान में भी बेहद अटूट नजर आते हैं। इस दौरान डुबकी किंग ने बेस्ट रेडर खिताब जीतने से लेकर टीमों की कप्तानी करने और बतौर कप्तान ट्रॉफी अपने नाम करने सहित कई कारनामे दर्ज किए हैं। बीते 9 सीजन से लीग का हिस्सा परदीप नरवाल एक बार फिर Pro Kabaddi League सीजन-11 के दौरान मैट पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League के 11वें सीजन में इस पूर्व चैंपियन टीम से खेलते नजर आएंगे परदीप नरवालपरदीप नरवाल को Pro Kabaddi League सीजन-11 ऑक्शन में बेंगलुरु बुल्स ने 70 लाख रुपए में खरीदा था। साथ ही 11वें सीजन की शुरुआत से पहले परदीप नरवाल को बेंगलुरु बुल्स का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। बता दें कि, परदीप नरवाल ने PKL 2 में अपना लीग डेब्यू बेंगलुरु बुल्स से ही किया था। इसके बाद वह पटना पाइरेट्स का हिस्सा रहते हुए लगातार 3 सीजन (PKL 3, 4 और 5) में खिताबी जीत हासिल की। PKL के पिछले सीजन में परदीप नरवाल को यूपी योद्धाज की कमान संभालते देखा गया था। ऑक्शन के दौरान परदीप को खरीदने की मुख्य रणनीति कोच रणधीर सेहरावत की बताई जा रही है, जोकि परदीप के करियर की शुरुआत से उन्हें अच्छी तरह जानते हैं। परदीप की वापसी से जाहिर तौर पर बेंगलुरु बुल्स के फैंस बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए परदीप नरवाल ने अपनी पुरानी टीम में वापसी की है। फिलहाल, वह PKL 11 के मद्देनजर तैयारियों में व्यस्त हैं। बता दें कि, परदीप नरवाल लीग इतिहास में सर्वाधिक रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। परदीप ने लीग करियर में कुल 170 मुकाबले खेलते हुए कुल 1690 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। साथ ही वह PKL के 10 सालों के इतिहास में 1500 रेड पॉइंट्स का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। View this post on Instagram Instagram Post