Bengaluru Bulls vs U Mumba: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi 2024) के 62वें मैच में यू मुम्बा ने बेंगलुरु बुल्स को 38-37 से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। मुंबई 7वीं जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गए हैं और बेंगलुरु बुल्स की यह लगातार चौथी हार है। वो अभी भी 11वें स्थान पर हैं।
Pro Kabaddi 2024 में बेंगलुरु बुल्स के डिफेंस ने की बड़ी गलती
पहले हाफ के बाद यू मुम्बा ने 21-20 से बढ़त बनाई। परदीप नरवाल ने मैच की शुरुआत अच्छे तरीके से की और पहली दो रेड में दो टच पॉइंट हासिल किए। यू मुम्बा के रेडर्स टच पॉइंटस लाने में कामयाब नहीं हुए, लेकिन उन्होंने बोनस जरूर लगातार हासिल किए। अजीत ने इस बीच जबरदस्त सुपर रेड लगाते हुए दबाव बुल्स के ऊपर डाल दिया। हालांकि, अजिंक्य पवार ने मंजीत और सोमबीर को आउट करते हुए मैच में अपना खाता खोला। इसके बाद सुशील ने भी एक मल्टी पॉइंट रेड लगाई। पहले 10 मिनट में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। मुंबई ने सुशील को सुपर टैकल करते हुए मैच में लीड बनाए रखी। परदीप नरवाल ने जबरदस्त डू ऑर डाई रेड लगाई और मुम्बा के बचे हुए दोनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें ऑलआउट किया। 8 पॉइंट लाने के बाद परदीप 20वें मिनट में पहली बार टैकल हुए।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी और कोई भी टीम ज्यादा बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हुई। इस बीच मंजीत ने शानदार सुपर रेड लगाते हुए बोनस के साथ दो टच पॉइंट हासिल किए। परदीप नरवाल ने भी Pro Kabaddi 2024 का दूसरा सुपर 10 लगाया, लेकिन बुल्स के डिफेंस ने गलतियां करना शुरू कर दिया और मुम्बा की तरफ से मंजीत ने इसका पूरा फायदा उठाया। 30 मिनट के बाद मुंबई तीन पॉइंट्स से आगे थी।
परदीप नरवाल गलत समय पर आउट हुए और मुम्बा ने मैच में पकड़ मजबूत करने का काम किया। नितिन ने मंजीत को सुपर टैकल करते हुए बुल्स के लिए अंतर को कम किया और Pro Kabaddi 2024 में अपना एक और हाई 5 पूरा किया। बुल्स ऑलआउट के करीब थी, लेकिन पहले अक्षित ने रेड में दो पॉइंट लिए और फिर सनी ने मंजीत को सुपर टैकल करके मैच को रोमांचक बना दिया। अंत में यह मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक हो गया। पहले सुनील ने सुशील और फिर परवेश ने अक्षित को सुपर टैकल करते हुए इस मैच को जीत लिया।
यू मुम्बा ने Pro Kabaddi 2024 के इस रोमांचक मैच को जीत लिया और बुल्स को सिर्फ एक अंक से संतुष्ट करना पड़ा। पहले हाफ में बुल्स के डिफेंस में मुम्बा को 10 बोनस लेने दिए और यह गलती उन्हें काफी ज्यादा भारी पड़ी। परदीप नरवाल ने बेंगलुरु बुल्स के लिए रेडिंग में सबसे ज्यादा 10 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में नितिन ने 6 टैकल पॉइंट्स लिए। यू मुम्बा के लिए अजीत ने 10 रेड पॉइंट्स लिए।