Pro Kabaddi League: पटना पाइरेट्स को मिला नया कप्तान, तीन बार की चैंपियन ने अपने सबसे महंगे खिलाड़ी को लेकर किया बड़ा ऐलान

Pro Kabaddi League
PKL 11 में कौन होगा पटना पाइरेट्स का कप्तान? (Photo: Patna Pirates)

Patna Pirates announced new Captain PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के शुरू से पहले पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। तीन बार की चैंपियन टीम ने डिफेंडर शुभम शिंदे को PKL 11 के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी दी है। पटना ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह अपडेट दिया है।

पटना पाइरेट्स की कप्तानी Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में नीरज कुमार और सचिन तंवर ने टीम की कप्तानी की थी। हालांकि, 11वें सीजन में यह दोनों ही खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऑक्शन में शुभम शिंदे को पटना पाइरेट्स ने 70 लाख रुपये में खरीदा और यह टीम के द्वारा खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी भी थे। पटना ने पोस्ट करते हुए कहा,

"नया सीजन, वही सपने! स्वागत करिए अपने कप्तान का सीजन 11 के लिए।"

आप पटना पाइरेट्स द्वारा किए गए पोस्ट को यहां देख सकते हैं:

यह पहला मौका नहीं है जब शुभम शिंदे पटना के लिए खेलने वाले हैं। इससे पहले वो सीजन 8 में भी इसी टीम के लिए खेले थे, जहां उन्होंने 19 मैचों में 18 पॉइंट्स स्कोर किए थे। पटना ने उस सीजन में फाइनल खेला भी था। इस बार शुभम के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है, क्योंकि टीम काफी ज्यादा युवा है और उन्हें खुद की फॉर्म का ध्यान रखते हुए टीम को भी आगे लेकर जाना होगा।

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है

पटना पाइरेट्स से पहले 11 टीमों ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। PKL 11 के लिए दबंग दिल्ली केसी, पुनेरी पलटन, तमिल थलाइवाज, हरियाणा स्टीलर्स यह ऐसी 4 टीमें हैं जिन्होंने अपने कप्तान को नहीं बदला है। इसके अलावा बची हुई 8 टीमों ने नए कप्तानों का ऐलान किया है।

इस सीजन असलम इनामदार (पुनेरी पलटन), जयदीप दहिया (हरियाणा स्टीलर्स), अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स), नीरज कुमार (गुजरात जांयट्स), नवीन कुमार और आशु मलिक (दबंग दिल्ली केसी), परदीप नरवाल (बेंगलुरु बुल्स), फज़ल अत्राचली (बंगाल वॉरियर्स), सुनील कुमार (यू मुम्बा), पवन कुमार सेहरावत (तेलुगु टाइटंस), सागर राठी (तमिल थलाइवाज) और सुरेंदर गिल (यूपी योद्धाज) अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now