Gujarat Giants 7 Consecutive defeat PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का 47वां मैच गुजरात जायंट्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया। इस मैच में पटना पाइरेट्स की टीम ने शानदार जीत हासिल की। उन्होंने गुजरात जायंट्स को 40-27 के अंतर से हरा दिया। गुजरात जायंट्स की यह इस सीजन की लगातार सातवीं हार है और उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि किस तरह से एक जीत हासिल की जाए। जबकि पटना पाइरेट्स अपने युवा खिलाड़ियों के दम पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। उनके लिए अयान ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और सुपर-10 लगाया। टीम अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है।
नीरज कुमार को गुजरात जायंट्स ने स्टार्टिंग सेवन से किया बाहर
गुजरात जायंट्स ने इस मैच के लिए अपने कप्तान नीरज कुमार को स्टार्टिंग सेवन से बाहर कर दिया था। उनकी जगह गुमान सिंह को कप्तान बनाया गया। पहले 10 मिनट के दौरान दोनों ही टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिली और स्कोर 9-9 से बराबर रहा। पटना पाइरेट्स के रेडर्स और डिफेंडर्स दोनों ही इस मैच में अच्छा खेल दिखा रहे थे लेकिन इसके बावजूद गुजरात जायंट्स उनसे बढ़त बनाए हुई थी। गुजरात के लिए अच्छी बात यह थी कि इस मैच में उनके तीनों ही रेडर्स पॉइंट्स ला रहे थे और इसी वजह से किसी एक रेडर पर दबाव नहीं आ रहा था। हालांकि फर्स्ट हाफ से पहले पटना ने गुजरात को ऑल आउट कर दिया और बढ़त बना ली। पहले हाफ में पटना की टीम 21-16 से आगे रही।
सेकेंड हाफ में आकर पूरी तरह से धराशायी हुई गुजरात की टीम
गुजरात जायंट्स के साथ इस सीजन यह दिक्कत रही है कि वो शुरुआत में तो काफी अच्छा खेल दिखाते हैं लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है टीम के परफॉर्मेंस का स्तर गिरता चला जाता है। इस मैच में भी यही देखने को मिला। पहले 10 मिनट में कड़ी टक्कर देने के बाद धीरे-धीरे गुजरात की टीम फ्लॉप होने लगी और पटना पाइरेट्स ने मैच में अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया। मैच में आखिरी 10 मिनट जब बचा तब गुजरात की टीम एक और बार ऑल आउट हो गई। इससे पटना पाइरेट्स को बड़ी बढ़त मिल गई और उनकी जीत सुनिश्चित हो गई।