Patna Pirates Defeated Bengal Warriorz PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 55वें मैच में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने बंगाल वारियर्स को 52-31 से हरा दिया। बंगाल वारियर्स के लिए इस मैच में कप्तान फजल अत्राचली और मनिंदर सिंह बिल्कुल भी नहीं चले और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। नितिन धनकड़ ने जरूर रेडिंग में 11 पॉइंट लिए लेकिन उन्हें बाकी प्लेयर्स का सपोर्ट नहीं मिला। दूसरी तरफ पटना पाइरेट्स की तरफ से उनके दोनों ही रेडर्स देवांक और अयान ने एक बार फिर जबरदस्त खेल दिखाया। देवांक ने 15 और अयान ने 11 पॉइंट लिए। जबकि डिफेंस में भी दीपक ने पटना के लिए हाई फाइव लगाया।
बंगाल वारियर्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। दिग्गज रेडर मनिंदर सिंह बिल्कुल भी नहीं चल पा रहे थे। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले हाफ में वो सिर्फ एक ही पॉइंट ले पाए। नितिन कुमार ने जरूर 4 पॉइंट्स लिए लेकिन उन्हें बाकी रेडर्स का साथ नहीं मिल रहा था।जबकि दूसरी तरफ पटना पाइरेट्स के दोनों युवा रेडर्स हर बार की तरह इस मैच में भी कमाल कर रहे थे। देवांक ने पहले ही हाफ में सुपर रेड लगा दिया और अयान भी उनको काफी अच्छी तरह से सपोर्ट कर रहे थे। इसी वजह से पहला हाफ 24-12 से पटना पाइरेट्स के पक्ष में रहा।
फजल अत्राचली और मनिंदर सिंह के फ्लॉप परफॉर्मेंस की वजह से बंगाल वारियर्स को मिली हार
दूसरा हाफ शुरुआत होते ही बंगाल वारियर्स की टीम एक बार फिर से ऑल आउट के करीब आ गई थी लेकिन नितिन कुमार ने सुपर रेड लगाकर बंगाल वारियर्स की जबरदस्त वापसी करा दी। अगर इस समय बंगाल की टीम ऑल आउट हो जाती तो उनके लिए वापसी मुश्किल हो जाती लेकिन नितिन ने अकेले दम पर टीम को ऑल आउट से बचा लिया। हालांकि बंगाल फैंस की यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और पटना ने उन्हें 25वें मिनट में ऑल आउट दे दिया। इसके बाद टीम वापसी नहीं कर पाई। पटना के रेडर्स ने इस मैच में कुल मिलाकर 33 पॉइंट लिए।