Patna Pirates Beats Tamil Thalaivas PKL 11 : तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। एक रोमांचक मुकाबले में पटना ने तमिल थलाइवाज को 40-42 के अंतर से हराया। एक समय पटना की टीम मैच में 11 प्वॉइंट से पीछे थी लेकिन इसके बाद सेकेंड हाफ में जबरदस्त वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। पटना की तरफ से युवा रेडर देवांक ने अकेले 25 प्वॉइंट लिए और अपने दम पर मैच का पासा पलट दिया। तमिल थलाइवाज की तरफ से नरेंद्र कंडोला ने 15 प्वॉइंट लिए।
तमिल थलाइवाज ने शुरुआत से ही पटना पाइरेट्स के ऊपर बढ़त बना ली। पटना का ना तो डिफेंस चल पा रहा था और ना ही उनके रेडर्स कुछ कमाल कर पा रहे थे। उनके रेडर्स शुरुआती पांच मिनट में केवल एक ही रेड प्वॉइंट ले पाए थे। जबकि डिफेंस एक भी प्वॉइंट नहीं ला पा रहा था। इसी वजह से पटना पाइरेट्स की टीम पहले 10 मिनट के अंदर ही ऑल आउट हो गई और तमिल थलाइवाज ने बड़ी बढ़त बना ली। थलाइवाज के लिए पहले हाफ में नरेंद्र कंडोला ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसी वजह से कप्तान सचिन तंवर ज्यादा रेड नहीं कर रहे थे और लगातार नरेंद्र कंडोला को ही मौका दे रहे थे।
पहले हाफ में तमिल थलाइवाज की टीम रही हावी
थलाइवाज का डिफेंस भी शानदार खेल दिखा रहा था। इसी वजह से पटना की टीम बिल्कुल भी मुकाबला नहीं कर पा रही थी। देवांक ने पहले हाफ से तुरंत पहले सुपर रेड लगाकर पटना की थोड़ी बहुत वापसी जरूर करवाई। इसके बाद पटना ने थलाइवाज को ऑल आउट भी कर दिया और देवांक ने अपना सुपर-10 भी पूरा किया। इसी वजह से लीड काफी कम हो गई लेकिन इसके बावजूद पहला हाफ 23-18 से तमिल थलाइवाज के पक्ष में रहा।
देवांक ने रेड प्वॉइंट्स की बारिश करते हुए पलट दिया मैच का पासा
दूसरे हाफ की शुरुआत में तमिल थलाइवाज के लिए सचिन तंवर ने सुपर रेड लगाया लेकिन इसके थोड़ी ही देर बाद देवांक ने एक और सुपर रेड लगा दिया और एकसाथ 4 प्वॉइंट ले लिए। पटना का डिफेंस भी सेकेंड हाफ में बेहतर खेल दिखाने लगा लेकिन इसके बावजूद वो तमिल थलाइवाज के स्कोर की बराबरी नहीं कर पा रहे थे। हालांकि देवांक ने एक बार फिर अपना जादू दिखाया और चौथी बार मल्टीप्वॉइंट लाकर पटना पाइरेट्स को बढ़त दिला दी। इसके बाद थलाइवाज वापसी नहीं कर पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।