Patna Pirates Defeated Tamil Thalaivas PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में तमिल थलाइवाज के प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है। इसकी वजह यह है कि टीम को पटना पाइरेट्स के खिलाफ से 42-38 से हार का सामना करना पड़ा। अब अगर थलाइवाज अपने बचे हुए सारे मैच जीत भी लें तब भी शायद प्लेऑफ में ना जा पाएं। टीम के लिए इस मैच में मोईन शफागी ने 11 और सचिन तंवर ने भी 8 पॉइंट लिए लेकिन खराब डिफेंस की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। जबकि पटना पाइरेट्स के लिए देवांक ने 12 और अयान ने 13 पॉइंट लेकर टीम को एकतरफा जीत दिला दी। शुभम शिंदे ने भी हाई फाइव लगाया।
तमिल थलाइवाज ने शुरुआत में तो पटना पाइरेट्स को कड़ी टक्कर दी और बढ़त भी बना ली। हालांकि इसके बाद देवांक ने अपना जादू दिखाया और दो रेड में 5 पॉइंट लाकर तमिल थलाइवाज की पूरी टीम को अकेले दम पर ही समेट दिया। यहां से पटना पाइरेट्स को मोमेंटम मिल गया और उन्होंने मैच में बढ़त बना ली। देवांक और अयान दोनों ही काफी जबरदस्त खेल दिखा रहे थे। तमिल थलाइवाज का डिफेंस उन्हें पूरी तरह से नहीं रोक पा रहा था। इसी वजह से पहला हाफ पटना पाइरेट्स के नाम रहा। तमिल थलाइवाज के रेडर्स भी उस तरह से पॉइंट नहीं ला रहे थे। इसी वजह से पटना पाइरेट्स की टीम पूरी तरह से हावी हो चुकी थी।
सचिन तंवर का शानदार प्रदर्शन गया बेकार, डिफेंस ने किया निराश
दूसरे हाफ में एक समय तमिल थलाइवाज की टीम ऑल आउट होने के करीब थी लेकिन सचिन तंवर ने एक ही रेड में दो पॉइंट लाकर टीम को इससे बचा लिया। इसके अलावा तमिल थलाइवाज ने सुपर टैकल भी किया। इससे वो मैच में वापसी करने में भी सफल रहे। सचिन तंवर दूसरे हाफ में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और इसी वजह से थलाइवाज पटना पाइरेट्स को बड़ी बढ़त नहीं लेने दे रही थी। इसके बाद तमिल थलाइवाज ने पटना पाइरेट्स क ऑल आउट भी दे दिया और इसी वजह से पटना पाइरेट्स की बढ़त घटकर सिर्फ 4 ही पॉइंट की रह गई। हालांकि तमिल थलाइवाज के डिफेंस से काफी गलतियां हो रही थीं और इसी वजह से वो पटना पाइरेट्स से आगे नहीं निकल पा रहे थे और उन्हें आखिर में हार का सामना करना पड़ा।