Patna Pirates Devank Completes 200 Raid Points PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में पटना पाइरेट्स के स्टार रेडर देवांक ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। वो इस सीजन सबसे पहले 200 रेड पॉइंट्स तक पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। देवांक ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ खेले गए मैच में 13 पॉइंट लिए और इस दौरान पीकेएल के 11वें सीजन में 200 रेड पॉइंट भी पूरे कर लिए।
देवांक ने महज 16 मैच में पूरे किए 200 रेड पॉइंट
देवांक का प्रदर्शन इस सीजन काफी अच्छा रहा है। हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ मैच से वो इस सीजन 194 रेड पॉइंट ले चुके थे। उन्हें 200 रेड पॉइंट का आंकड़ा हासिल करने के लिए महज छह ही पॉइंट और चाहिए थे और उन्होंने बेहद आसानी से इस आंकड़े को हासिल कर लिया। देवांक के अब 16 मैचों में ही 207 रेड पॉइंट हो गए हैं। वो इस सीजन 200 रेड पॉइंट का आंकड़ा हासिल करने वाले सबसे पहले रेडर बने हैं। देवांक का औसत इस सीजन काफी जबरदस्त रहा है और अगर ऐसा ही परफॉर्मेंस उन्होंने आगे किया तो 300 का आंकड़ा भी हासिल कर सकते हैं।
Pro Kabaddi League 2024 में अभी तक सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने वाले टॉप-5 रेडर
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने के मामले में देवांक के बाद आशु मलिक का नंबर आता है। आशु ने इस सीजन अभी तक 16 मैच में 174 रेड पॉइंट हासिल किए हैं। इसके बाद अर्जुन देशवाल ने 16 मैच में 163 पॉइंट हासिल किए हैं। वहीं अजीत चौहान ने 16 मैच में 129 पॉइंट लिए हैं। जबकि पांचवें नंबर पर विजय मलिक हैं जो 16 मैच में 127 पॉइंट हासिल कर चुके हैं। हालांकि देवांक इन सब रेडर्स को पीछे छोड़ चुके हैं और इस वक्त नंबर एक पर काबिज हैं। देवांक के पास इस सीजन आसानी के साथ 300 रेड पॉइंट हासिल करने का मौका है।
आपको बता दें कि पीकेएल के 11वें सीजन के दौरान परदीप नरवाल और मनिंदर सिंह जैसे दिग्गज रेडर बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं जबकि युवा रेडर्स ने काफी कमाल का खेल दिखाया है।