Puneri Paltan Beats Patna Pirates PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का आठवां मुकाबला पुनेरी पलटन और पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया। इस मैच में पुनेरी पलटन ने तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को 40-25 के बड़े अंतर से हरा दिया। पुनेरी पलटन की तरफ से कप्तान असलम ईनामदार ने 9 प्वॉइंट लिए। इसके अलावा मोहित गोयत ने भी 8 प्वॉइंट लिए। जबकि गौरव खत्री और अमन को 6-6 प्वॉइंट डिफेंस में मिला। पटना की तरफ से देवांक ने रेडिंग में सबसे ज्यादा 6 प्वॉइंट लिए और डिफेंस में अंकित ने हाई-फाइव लगाते हुए 6 प्वॉइंट लिए थे। पटना की तरफ जैंग कुन ली ने इस मैच में 1842 दिन बाद खेला।
पुनेरी पलटन ने काफी धमाकेदार शुरूआत की और पहले कुछ मिनट में पटना पाइरेट्स को एक भी प्वॉइंट नहीं लेने दिया। पटना पाइरेट्स ने पांचवें मिनट में सुपर टैकल के जरिए अपना खाता खोला। हालांकि इसके बावजूद पुनेरी पलटन की टीम मैच में आगे रही। लेकिन धीरे-धीरे पटना पाइरेट्स ने वापसी करनी शुरू की और एक समय स्कोर 4-4 की बराबरी पर ला दिया। पुनेरी पलटन ने इसके बाद वापसी करने में देर नहीं लगाई और दो प्वॉइंट की बढ़त फिर से बना ली। इसके बाद पुनेरी पलटन ने पटना पाइरेट्स को वापसी के ज्यादा मौके नहीं दिए। पहला हाफ खत्म होने तक पुनेरी पलटन ने काफी बड़ी बढ़त ले ली। पहले हाफ तक स्कोर 20-10 से पुनेरी पलटन के पक्ष में रहा।
पटना पाइरेट्स के रेडर्स Pro Kabaddi League 2024 के पहले मैच में हुए ढेर
पटना पाइरेट्स के लिए दिक्कत यह थी कि उनके रेडर्स बिल्कुल नहीं चल पा रहे थे। सीजन के आगाज से पहले पटना के रेडर्स को लेकर काफी बात हो रही थी कि उनके पास अनुभव की कमी है और पहले मैच में यही चीज देखने को मिली। पुनेरी पलटन के मजबूत डिफेंस के आगे पटना पाइरेट्स के रेडर्स कुछ खास नहीं कर सके। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि एक भी सुपर-10 पटना पाइरेट्स की तरफ से नहीं देखने को मिला। वहीं दूसरी तरफ पुनेरी पलटन के लिए रेडर्स और डिफेंडर्स दोनों ही कमाल कर रहे थे। पिछले मैच में गौरव खत्री ने कहर ढाया था तो इस मैच में लेफ्ट कॉर्नर स्पेशलिस्ट अमन ने भी शानदार प्रदर्शन किया। दोनों खिलाड़ियों ने 6-6 प्वॉइंट लिए।