Patna Pirates Raider Become Father : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के मुकाबले खेले जा रहे हैं। लगभग आधा टूर्नामेंट खत्म हो चुका है। इस दौरान कुछ टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा है और कुछ टीमों ने निराश किया है। कुछ टीमों को देखकर लगता है कि इनका अब प्लेऑफ में जाना तय है, जबकि कुछ टीमें ऐसी हैं जिनके ऊपर अभी से प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स भी इस सीजन काफी अच्छा खेल दिखा रही है। टीम ने कई मैच जीते हैं और वो प्लेऑफ की रेस में बने हुए हैं। इसी बीच पटना पाइरेट्स के युवा रेडर दीपक जगलान को बड़ी खुशखबरी मिली है। दीपक जगलान के घर किलकारी गूंजी है और वो पिता बन गए हैं। दीपक की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। प्रो कबड्डी लीग के बीच सीजन के दौरान दीपक जगलान को ये बड़ी खुशखबरी मिली है।
पटना पाइरेट्स की तरफ से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी गई। पटना पाइरेट्स ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा,
दीपक जगलान और उनके पूरे परिवार को घर में नन्हीं परी के जन्म लेने पर बहुत-बहुत बधाई। हमारी यही इच्छा है कि उनका आने वाला समय खुशियों से भरा हो।
दीपक जगलान ने अभी तक नहीं खेला है Pro Kabaddi League में एक भी मैच
दीपक जगलान की अगर बात करें तो अभी तक उन्हें प्रो कबड्डी लीग में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्हें अपना डेब्यू करना बाकी है। इस सीजन भी पटना पाइरेट्स की तरफ से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है। पटना ने अभी तक पीकेएल 2024 में 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 7 मैचों में जीत मिली है और 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में 5वें पायदान पर है।
पटना पाइरेट्स के लिए देवांक और अयान ने रेडिंग में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। देवांक ने 11 मैच खेले हैं जिसमें 131 रेड पॉइंट हासिल किए हैं। जबकि अयान ने भी 11 मैच खेले हैं जिसमें 87 पॉइंट हासिल किए हैं। ऐसे में पटना की टीम प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार लग रही है।