PKL 2024 Dabang Delhi K.C. vs Patna Pirates Semifinal 2: पीकेएल 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में आमना-सामना हुए लीग के इतिहास की दो पूर्व विजेता टीमों का। इसमें प्रो कबड्डी लीग के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक पटना पाइरेट्स ने सीजन की नंबर 2 टीम दबंग दिल्ली का सपना तोड़ा। दूसरे सेमीफाइनल में पटना ने दिल्ली को 32-28 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
दिल्ली के लिए दिग्गज नवीन कुमार बुरी तरह फ्लॉप नजर आए। इस मुकाबले में पटना ने शुरुआत बिल्कुल अपने कद के मुताबिक बतौर तीन बार की चैंपियन टीम की तरह की। शुरू से ही दिल्ली की नवीन एक्सप्रेस पटरी से उतरी नजर आई। उधर पटना के लिए देवांक और अयान ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ सफल रेड करना शुरू कर दीं। पहले 10 मिनट के बाद 8-3 से दिल्ली पटना के सामने पिछड़ रही थी।
पटना का दबदबा रहा बरकरार
पटना पाइरेट्स का दबदबा इसके बाद भी बरकरार रहा। नवीन ने अपना खाता जरूर खोला लेकिन अयान की रफ्तार नहीं थमी। हालांकि बतौर सब आए मोहित ने तूफानी सुपर रेड लगाते हुए पटना के दो डिफेंडर्स को आउट किया और फिर आशु मलिक के ऊपर दिल्ली को बचाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वो कामयाब नहीं हुए और उनके आउट होने के साथ ही दिल्ली 15वें मिनट में ऑलआउट हो गई और स्कोर हो गया 14-8, जहां से दिल्ली के लिए वापसी बेहद मुश्किल लगने लगी थी। हाफ टाइम तक दिल्ली की टीम खास वापसी करने में सफल नहीं रही और स्कोरकार्ड में अभी भी पटना 17-10 से आगे चल रही थी।
दिल्ली ने आखिरी के 10 मिनट में छुड़ाए पटना के पसीने
दूसरे हाफ में दिल्ली ने वापसी की कोशिश की। मोहित और आशू की मल्टी पॉइंट रेड से टीम का स्कोर में अंतर कम होता दिखा। डिफेंडर्स ने भी अच्छा खेल दिखाया। 30वें मिनट तक स्कोर 22-18 हो गया था और दिल्ली के खिलाड़ी हारी हुई बाजी को पलटने में लगे हुए थे। इसके बाद अगले पांच मिनट काफी रोमांचक थे पटना की टीम ऑलआउट हुई और 35वें मिनट के बाद स्कोर 26-26 हो गया। यहां से मुकाबला रोचक हो गया था। दिल्ली की टीम ने एक वक्त स्कोर 27-26 कर दिया मगर आशू, मोहित का आउट होना और पटना के लिए अयान की सफल रेड ने मैच में पटना को वापस ला दिया और स्कोर 32-28 हो गया। मगर आखिरी में पटना के पसीने दिल्ली ने छुड़ा दिए थे।
फाइनल में हरियाणा से होगी भिड़ंत
इससे पहले इस सीजन प्रदर्शन की बात करें तो दिल्ली ने पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री कर ली थी। मगर दिल्ली की टीम लीग स्टेज वाला प्रदर्शन सेमीफाइनल में नहीं दोहरा पाई। दूसरी तरफ तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने एलिमिनेटर मुकाबले में यू मुम्बा को 31-23 से हराकर अपने चौथे खिताब की तरफ कदम बढ़ाए थे। पटना की टीम सीजन 3,4 और 5 जीत चुकी है। अब उसकी नजरें चौथे खिताब पर हैं जिसके लिए 29 दिसंबर को वो अब सीजन की टेबल टॉपर रही हरियाणा स्टीलर्स का सामना करेगी।