Patna Pirates Qualified For PKL Semi Final : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम का भी फैसला हो गया है। तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने यू मुम्बा को 31-23 से हरा दिया। पटना के लिए इस मैच में अयान ने सुपर 10 लगाया और देवांक ने भी 8 पॉइंट लिए। यू मुम्बा की तरफ से लोकेश ने डिफेंस में 3 पॉइंट लिए और बाकी खिलाड़ी फ्लॉप रहे। पटना की टीम सबसे ज्यादा सेमीफाइनल खेलने वाली टीम है।
पटना पाइरेट्स की टीम ने पहले 10 मिनट के अंदर ही यू मुम्बा को ऑल आउट दे दिया और मैच में बढ़त बना ली। देवांक और अयान दोनों ही टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं यू मुम्बा के रेडर्स उतना नहीं चल पा रहे थे। यू मुम्बा के लिए दिक्कत की बात यह थी कि उनके डिफेंडर्स पहले हाफ में उतना ज्यादा नहीं चले। कप्तान सुनील कुमार और परवेश भैसवाल तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। अजीत भी बहुत ज्यादा नहीं चले और सिर्फ तीन ही रेड पॉइंट हासिल कर सके। इसी वजह से यू मुम्बा की टीम पहले हाफ में 17-11 से पीछे रही।
हालांकि इसके बाद यू मुम्बा की टीम ने दूसरे हाफ में वापसी की और पटना पाइरेट्स को ऑल आउट के करीब धकेल दिया। इसी वजह से दोनों टीमों के बीच का अंतर भी कम हो गया। हालांकि अयान और देवांक किसी तरह से अपनी टीम को ऑल आउट से बचाए हुए थे। देवांक तो उतना ज्यादा नहीं चल पा रहे थे लेकिन अयान ज्यादा बेहतर खिला दिखा रहे थे। यू मुम्बा ने कई बार पटना पाइरेट्स को ऑल आउट के करीब भेजा लेकिन ऑल आउट दे नहीं पाए।
तीन बार की चैंपियन टीम ने एक और बार सेमीफाइनल में बनाई जगह
मैच में जब तीन मिनट का समय बचा तब यू मुम्बा की टीम खुद ऑल आउट के करीब आ गई और यहीं से उनकी हार भी तय हो गई। इसके बाद मुम्बा के वापसी की संभावना खत्म हो गई। यू मुम्बा के लिए अजीत चौहान इस मुकाबले में उतना बेहतर नहीं कर पाए जिसके लिए वो जाने जाते हैं। यू मुम्बा की अजीत चौहान पर बहुत ज्यादा डिपेंड रहने की कमजोरी इस मैच में उनके ऊपर भारी पड़ गई। इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए।