Patna Pirates vs Telugu Titans: Pro Kabaddi League 2024 के 120वें मैच में पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटंस को 41-37 से हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की। इस मैच के साथ पटना और यूपी योद्धाज ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। तेलुगु टाइटंस के ऊपर अंतिम 6 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा। View this post on Instagram Instagram Postपहले हाफ के बाद पटना पाइरेट्स ने 19-18 से बढ़त बनाई। पटना के लिए देवांक और तेलुगु टाइटंस के लिए पवन सेहरावत ने रेडिंग में तूफान मचाते हुए लगातार पॉइंट्स हासिल किए। टाइटंस के डिफेंस ने छठे मिनट में पहली बार देवांक को टैकल किया और फिर पटना की टीम उन्हें ऑलआउट होने से पहले रिवाइव कराने में कामयाब नहीं हुई। इस बीच पाइरेट्स ने जरूर पवन को एक बार सुपर टैकल किया, लेकिन वो खुद को ऑलआउट होने से नहीं बचा पाए। इसके बावजूद 20 मिनट की समाप्ति के बाद दोनों टीमों के बीच मैच एकदम बराबरी पर चला और पटना के पास सिर्फ एक पॉइंट की लीड थी। दूसरे हाफ की शुरुआत पटना पाइरेट्स ने शानदार तरीके से की और जल्द ही तेलुगु टाइटंस को ऑलआउट की तरफ धकेला। 23वें मिनट में टाइटंस पहली बार ऑलआउट हो गई और इसी के साथ पाइरेट्स की लीड 6 पॉइंट्स की हो गई। देवांक ने Pro Kabaddi League 2024 में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए एक और सुपर 10 पूरा किया। पटना ने पूरी तरह से दबाव तेलुगु के ऊपर डाला और शानदार तरीके से अपनी बढ़त में इजाफा किया। टाइटंस ने वापसी का प्रयास किया और अंतर को कम भी किया। View this post on Instagram Instagram Postटाइटंस के पास जब पटना को ऑलआउट करने का मौका था तभी अंकित ने विजय को सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को बचाया। इसी के साथ उन्होंने अपना हाई 5 भी पूरा किया। इसके बाद गुरदीप ने पवन और दीपक ने आशीष नरवाल को सुपर टैकल करते हुए मैच का पासा ही पलट दिया। पाइरेट्स की लीड फिर से 7 पॉइंट्स की हो गई। दीपक ने भी Pro Kabaddi League के इस मैच में अपना हाई 5 पूरा किया। लगातार तीन सुपर टैकल ने टाइटंस की उम्मीदों को खत्म कर दिया। Pro Kabaddi League 2024 के प्लेऑफ में पहुंची पटना पाइरेट्सअंत में पटना पाइरेट्स ने आसानी के साथ यह मैच जीत लिया और वो प्लेऑफ में पहुंच गए। तेलुगु टाइटंस को सिर्फ एक अंक से संतुष्ट करना पड़ा। पटना के लिए देवांक ने सुपर 10 लगाया और दीपक-अंकित ने हाई 5 लगाया। तेलुगु टाइटंस के लिए पवन ने सबसे ज्यादा 9 पॉइंट्स लिए। इस मैच के जरिए पवन ने 1300 रेड पॉइंट्स पूरे किए।