Patna Pirates vs Gujarat Giants Match Tied : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का 125वां मैच पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच टाई पर समाप्त हुआ। इस मैच में पूरे समय तक गुजरात जायंट्स की टीम आगे रही लेकिन आखिर में आकर उन्हें 40-40 से टाई से संतोष करना पड़ा। पटना पाइरेट्स के लिए देवांक ने सुपर-10 लगाया। जबकि गुजरात जायंट्स के लिए डिफेंस में जितेंद्र यादव ने 8 और हिमांशु ने 6 पॉइंट लिए। रेडिंग में गुमान सिंह ने भी 8 पॉइंट लिए।
पहले 6 मिनट के अंदर ही गुजरात ने पटना को ऑल दे दिया और एक बड़ी बढ़त हासिल कर ली। गुजरात जायंट्स के लिए कप्तान गुमान सिंह काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और पटना पाइरेट्स के लिए देवांक रेडिंग में पॉइंट ला रहे थे। अयान इस मैच में उतना बेहतर नहीं कर पा रहे थे लेकिन एम सुधाकर जरूर उपयोगी पॉइंट्स ला रहे थे। इसी वजह से पटना पाइरेट्स की टीम मिनी कमबैक करने में भी कामयाब रही और उन्होंने गुजरात जायंट्स की बढ़त को कम कर दिया। गुजरात के लिए अच्छी बात यह थी कि उनके लिए पहले हाफ में जितेंद्र यादव ने काफी जबरदस्त खेल डिफेंस में दिखाया और अपना हाई फाइव पूरा कर लिया। पहला हाफ 22-18 से गुजरात जायंट्स के पक्ष में रहा।
पटना पाइरेट्स ने दूसरे हाफ में की वापसी, मुकाबला हुआ टाई
दूसरा हाफ शुरु होते ही पटना पाइरेट्स ने गुजरात जायंट्स को ऑल आउट दे दिया और मैच में पूरी तरह से वापसी कर ली। गुजरात के ऑल आउट होने से मुकाबला एकदम बराबरी पर आ गया। गुजरात जायंट्स का डिफेंस इस मैच में काफी जबरदस्त खेल दिखा रहा था। जितेंद्र यादव और हिमाशुं कहर ढा रहे थे। इसी वजह से पटना पाइरेट्स के रेडर्स उस तरह से पॉइंट नहीं ले पा रहे थे जिसके लिए वो जाने जाते हैं। गुजरात जायंट्स की टीम दूसरे हाफ में एक और बार ऑल आउट होने के करीब आई लेकिन उन्होंने लगातार चार बार सुपर टैकल करके ना केवल खुद को ऑल आउट होने से बचाया बल्कि अपनी बढ़त को भी बरकरार रखा।
हालांकि जब मैच में 2 मिनट का समय बचा तब पटना पाइरेट्स ने आखिरकार गुजरात जायंट्स को ऑल आउट दे ही दिया और गुजरात की बढ़त सिर्फ एक ही पॉइंट की रह गई। यहीं से पटना ने वापसी कर ली और मुकाबला टाई हो गया। इस टाई हुए मैच की वजह से पटना पाइरेट्स के अब डायरेक्ट सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।