Pawan Sehrawat on Playing again for Telugu Titans: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में पवन सेहरावत एक बार फिर तेलुगु टाइटंस के लिए खेलने वाले हैं। टाइटंस ने PKL 11 ऑक्शन में पवन के ऊपर FBM कार्ड का इस्तेमाल किया और उन्हें टीम में शामिल किया। पवन भी तेलुगु टाइटंस में वापसी करके काफी ज्यादा खुश हैं।
PKL 11 के ऑक्शन के बाद पवन सेहरावत से जब तेलुगु टाइटंस में वापसी के बारे में पूछा गया, तो हाई-फ्लाइर ने कहा कि इस सीजन वो और बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा,
मुझे काफी अच्छा लग रहा है। पिछले सीजन तेलुगु टाइटंस ने मेरे ऊपर काफी पैसा खर्च किया था, लेकिन मैं वो रिजल्ट नहीं दे पाया था जो मुझसे उम्मीद की गई थी। उन्होंने एक बार फिर मेरे ऊपर विश्वास जताया है और मैं दिल से चाहता हूं कि इस बार बेहतर रिजल्ट देने में कामयाब रहूं।
पवन सेहरावत को Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में तेलुगु टाइटंस ने 2.605 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वो टीम की किस्मत पलटने में कामयाब नहीं हुए थे। टाइटंस की टीम ना सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचने में विफल हुई, बल्कि वो सबसे निचले स्थान पर रहे थे। पवन से जब टाइटंस द्वारा रिटेन नहीं करने के बारे में पूछा गया तो भारतीय कप्तान ने कहा,
"रिटेंशन टीम प्लानिंग के हिसाब से ही होता है। तेलुगु टाइटंस को अगर मुझे रिटेन करना होता तो 2.60 करोड़ से ऊपर देना होता, अब उन्होंने मुझे कम प्राइस में खरीद लिया। टीम मैनेजमेंट का फैसला सही साबित हुआ और सीधे-सीधे एक करोड़ का फायदा टीम को हुआ।"
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में तेलुगु टाइटंस को फाइनल तक ले जाना चाहते हैं पवन सेहरावत
Pro Kabaddi League के पिछले कुछ तेलुगु टाइटंस के लिए कुछ खास नहीं रहे हैं और लगातार वो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पवन सेहरावत ने भी इस बात माना है और उनकी कोशिश हर हाल में टाइटंस को फाइनल में पहुंचाने की होने वाली है। पवन सेहरावत ने कहा,
"तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन में बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है और मैं उम्मीद करता हूं कि रिजल्ट इस बार हमारे पक्ष में रहेगा। मैं यह कामना करता हूं कि इस बार हम हर हाल में फाइनल खेलने में कामयाब हो।