Pawan Sehrawat 1200 Raid Points PKL Career: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का पहला मुकाबला तेलुगु टाइटंस के कप्तान पवन कुमार सेहरावत के लिए काफी ज्यादा खास रहा। उन्होंने जबरदस्त सुपर 10 लगाया, टाइटंस को पहले ही मैच में जीत दिलाई और इसके अलावा उन्होंने बहुत बड़ा कारनामा किया है।
पवन ने Pro Kabaddi League में अपने 1200 रेड पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 127वें मैच में यह कारनामा किया है। पवन ने कुल मिलाकर 1267 पॉइंट्स स्कोर किए हैं, जिसमें 1202 पॉइंट सिर्फ उन्होंने रेडिंग में ही हासिल किए। इस बीच वो 63 सुपर 10 भी लगा चुके हैं और डिफेंस करते हुए हाई-फ्लायर ने 2 हाई 5 भी लगाए हैं।
आपको बता दें कि Pro Kabaddi League में पवन सेहरावत यह कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं और वो दिग्गजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। पवन से पहले यह कारनामा सिर्फ परदीप नरवाल और मनिंदर सिंह ने किया है। भले ही यह दोनों दिग्गज उनसे अभी आगे हैं, लेकिन वो जिस तरह की फॉर्म में हैं जल्द ही उनके करीब पहुंच सकते हैं।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के पहले मैच में क्या हुआ?
तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच PKL 11 का पहला मुकाबला खेला गया। तेलुगु टाइटंस ने जल्द ही मैच में बढ़त बनाई और शानदार तरीके से इसे बरकार भी रखा। एक तरफ रेडिंग में कप्तान पवन सेहरावत का जलवा देखने को मिला और डिफेंस ने उनका अच्छा साथ दिया। उन्होंने बुल्स के रेडर्स को चलने नहीं दिया।
इसी वजह से तेलुगु टाइटंस ने बुल्स को 37-29 से शिकस्त देकर जीत के साथ इस सीजन का पहला मैच जीता। तेलुगु टाइटंस के लिए रेडिंग में पवन ने सुपर 10 लगाते हुए सबसे ज्यादा 13 पॉइंट्स लिए। डिफेंस में कृष्णा ढुल ने हाई 5 लगाते हुए 6 टैकल पॉइंट्स लि। इसके अलावा अंकित और सागर ने 3-3 एवं अजीत पवार ने 2 टैकल पॉइंट्स लिए।
तेलुगु टाइटंस का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाने वाला है। उनके सामने तमिल थलाइवाज होने वाली है। एक तरफ टाइटंस की नजर लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी, तो दूसरी तरफ थलाइवाज जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगे।