Pawan Sehrawat Injury Update PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रही तेलुगु टाइटंस की टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब कप्तान पवन सेहरावत चोटिल हो गए। उन्हें यूपी योद्धा के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लग गई और इसके बाद वो पूरा मैच नहीं खेले। तेलुगु टाइटंस की टीम को इस मैच में हार का भी सामना करना पड़ा। अब पवन सेहरावत की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। तेलुगु टाइटंस ने बताया कि कब तक पवन सेहरावत वापसी कर सकते हैं।
पवन सेहरावत ने यूपी योद्धा के खिलाफ मुकाबले में कुल 6 रेड किए जिसमें 4 पॉइंट हासिल किए। इस दौरान यूपी योद्धा के डिफेंडर्स ने उन्हें सुपर टैकल किया और पवन सेहरावत को चोट लग गई। वो तुरंत मैट से बाहर चले गए। इसके बाद वो दोबारा खेलने के लिए नहीं आए। बाद में तेलुगु टाइटंस के कोच कृष्ण कुमार हूडा ने बताया कि पवन सेहरावत की इंजरी के बारे में तभी पता लगेगा जब उनका स्कैन होगा।
पवन सेहरावत की इंजरी को लेकर आया बड़ा अपडेट
अब पवन सेहरावत की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। तेलुगु टाइटंस ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बड़ी खुशखबरी दी। इसके मुताबकि पवन सेहरावत की इंजरी ज्यादा गहरी नहीं है। उन्हें हल्की चोट लगी है और वो जल्द ही मैट पर वापसी करेंगे। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि किस मैच से पवन सेहरावत की वापसी हो सकती है लेकिन उनके जल्द वापसी की बात जरूर कही गई है।
आपको बता दें कि पवन सेहरावत की अगुवाई में तेलुगु टाइटंस की टीम ने इस सीजन काफी शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने अभी तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत मिली है और 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। कई सीजन के बाद ऐसा पहली बार हो सकता है जब टाइटंस प्लेऑफ में जा सकती है। जबकि पांचवें सीजन के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब तेलुगु टाइटंस ने लगातार तीन या उससे ज्यादा मैच अपने नाम किए हैं। अगर टाइटंस को प्लेऑफ में जाना है तो उसके लिए पवन सेहरावत का पूरी तरह से फिट होना काफी जरूरी हो जाता है।