Pawan Sehrawat Injury Update : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में तेलुगु टाइटंस की टीम को यूपी योद्धा के खिलाफ खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा उनके लिए एक और बुरी खबर सामने आई। टीम के कप्तान पवन सेहरावत इस मैच में चोटिल हो गए। पवन सेहरावत पहले 10 मिनट के खेल में ही इंजरी का शिकार हो गए। इसके बाद वो मैट से बाहर चले गए और आगे नहीं खेला। उनकी इंजरी को लेकर तेलुगु टाइटंस के हेड कोच कृष्ण कुमार हूडा ने बड़ा बयान दिया है।
पवन सेहरावत ने यूपी योद्धा के खिलाफ मुकाबले में कुल 6 रेड किए जिसमें 4 पॉइंट हासिल किए। इस दौरान यूपी योद्धा के डिफेंडर्स ने उन्हें सुपर टैकल किया और पवन सेहरावत को चोट लग गई। वो तुरंत मैट से बाहर चले गए। इसके बाद वो दोबारा खेलने के लिए नहीं आए। हालांकि पवन सेहरावत के चेहरे के हाव-भाव को देखकर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लग रहा था कि उनकी इंजरी ज्यादा गहरी है। वो काफी सहज होकर बैठे थे।
एक्स-रे के बाद पवन सेहरावत की इंजरी के बारे में पता लगेगा - कोच
वहीं मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेलुगु टाइटंस के कोच कृष्ण कुमार हूडा ने पवन सेहरावत की इंजरी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पवन सेहरावत का एक्स रे होगा और उसके बाद ही पता लग पाएगा कि उनकी चोट गंभीर है या नहीं। कृष्ण कुमार हूडा के मुताबिक इंजरी को लेकर अभी कुछ कहना मुश्किल है। वहीं उन्होंने टीम की हार का कारण पवन सेहरावत का चोटिल होना भी बताया। कृष्ण कुमार हूडा ने कहा कि अगर पवन सेहरावत इंजरी का शिकार ना हुए होते तो मैच की स्थिति अलग हो सकती थी।
आपको बता दें कि यूपी योद्धा ने तेलुगु टाइटंस को 40-34 के अंतर से हरा दिया। इस तरह यूपी योद्धा ने लगातार चार हार के बाद जीत हासिल की और तेलुगु टाइटंस को लगातार चार जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा। विजय मलिक ने शानदार प्रदर्शन किया और 15 पॉइंट लिए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। यूपी के लिए भवानी राजपूत ने शानदार खेल दिखाते हुए 12 पॉइंट लिए। जबकि भरत ने भी 11 पॉइंट्स लिए।