Pawan Sehrawat Networth: कबड्डी की दुनिया के धाकड़ खिलाड़ी पवन सेहरावत पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। पीकेएल- 10 के ऑक्शन में तेलुगू टाइटंस ने उन्हें 2.61 करोड़ में खरीदा था। इससे एक सीजन पहले पीकेएल- 9वें सीजन में पवन 2.25 करोड़ में बिके थे। हालांकि तमिल थलाइवाज के लिए एक मैच खेलने के बाद चोट लगने की वजह से वह पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। वहीं प्रो कबड्डी लीग पीकेएल के 11वें सीजन के लिए 15 और 16 अगस्त को ऑक्शन होने वाला था। जिसमें कबड्डी खिलाड़ी पवन सेहरावत को तेलुगू टाइटंस ने 1 करोड़ 72 लाख में खरीदा है। यह उनकी पिछली दो बोलियों से कम है लेकिन फिर भी कहीं ज्यादा है।
भारतीय कबड्डी खिलाड़ी पवन सहरावत कबड्डी के मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से हर किसी के दिल में बसते हैं। पवन सहरावत ने प्रो कबड्डी लीग में अपने खेल से फैन्स को मुरीद बना लिया है। उन्हें रेड का जादूगर माना जाता है। सिर्फ प्रो कबड्डी लीग ही नहीं, इंटरनेशनल लेवल पर भी वह भारतीय कबड्डी टीम के स्टार रेडर हैं।
पहले लाखों में लगती थी कीमत
पवन सहरावत कबड्डी से अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। वहीं प्रो कबड्डी लीग के आने से खिलाड़ियों की कमाई में अच्छा- खासा इजाफा हुआ है। इससे पहले खिलाड़ियों को कुछ लाख रुपयों में ही खरीद लिया जाता था। नीलामी की बोली कम रुपये में लगती थी। लेकिन अब करोड़ों की कीमत में खिलाड़ियों को खरीदा जाता है।
ब्रांड्स एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई कर लेते हैं...
सूत्रों के मुताबिक पवन सहरावत की कुल नेटवर्थ 10 से 20 करोड़ के करीब अनुमानित है। यह अनुमानों और सोर्स के आधार पर बताई गई जानकारी है। रिपोर्ट्स के अनुसार हर तीन से चार साल में उनकी इनकम में 30 से ज्यादा फीसदी की वृद्धि होगी। वहीं कबड्डी खेल के अलावा पवन सहरावत कुछ ब्रांड्स एंडोर्समेंट से भी कमाई कर लेते हैं।
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर खिताब से नवाजे जा चुके हैं
पवन सहरावत का जन्म 9 जुलाई 1996 को दिल्ली में हुआ था। बता दें कि साल 2019 में दक्षिण एशिया गेम में उनकी टीम को गोल्ड मेडल मिला था। 2018 में पवन को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब मिला था। 2018 और 2019 में उनके नाम सबसे ज्यादा रेड पॉइंट का भी रिकॉर्ड है। अब देखना होगा कि पीकेएल के आगामी सीजन में रेड के जादूगर का जलवा कितना देखने को मिलता है।