Pro Kabaddi 2023: 2 दिसंबर को अहमदाबाद में प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10वें (PKL 10) सीजन की धमाकेदार शुरुआत हुई। पहले दिन दो शानदार मुकाबले हुए और इस बीच पवन सेहरावत (Pawan Sehrawat), परदीप नरवाल (Pardeep Narwal), फज़ल अत्राचली (Fazel Atrachali) जैसे खिलाड़ी एक्शन में दिखाई दिए।
एक तरफ पवन ने सुपर 10 लगाया, लेकिन उनकी टीम की हार हुई और दूसरी तरफ फज़ल ने काफी प्रभावित किया, वो अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब भी हुए। इस बीच परदीप नरवाल के लिए PKL 10 का पहला मैच बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा। यूपी योद्धाज vs यू मुंबा मैच में डुबकी किंग अपना खाता भी नहीं खोल पाए और बुरी तरह फ्लॉप हुए।
इसी वजह से यूपी योद्धाज को अपने कप्तान को ही पहले हाफ में सब्स्टीट्यूट करना पड़ा और इसके बाद वो पूरे मैच का हिस्सा नहीं बने। यूपी को भी Pro Kabaddi 2023 में अपने पहले मैच में शिकस्त मिली। इस आर्टिकल में हम आपको परदीप नरवाल के नहीं चल पाने के तीन कारणों के बारे में बताने वाले हैं।
#) Pro Kabaddi 2023 के पहले मैच में Pardeep Narwal की स्पीड में कमी दिखाई दी
परदीप नरवाल को उनकी चुस्ती के लिए जाना जाता है, वो चतुराई दिखाते हुए डिफेंडर्स को चकमा देने में कामयाब होते हैं। हालांकि, यू मुंबा के खिलाफ मैच के दौरान जब परदीप नरवाल रेड करने गए तो उनकी स्पीड में काफी कमी दिखाई दी। इसी वजह से उन्हें शुरुआत से ही संघर्ष करते हुए दिखाई दिए।
पिछले सीजन में जैसे परदीप नरवाल खेले हैं, वो वैसे एकदम दिखाई नहीं दिए। शायद इसी वजह से कोच जसवीर सिंह ने उन्हें इतनी जल्दी बाहर करने का फैसला लिया और उन्हें दोबारा मैच का हिस्सा भी नहीं बनाया गया। निश्चित तौर पर परदीप को वापसी करनी है, तो उन्हें अपनी स्पीड पर काम करना होगा, नहीं तो यह यूपी के लिए बड़ा झटका होगा।
#) PKL 10 में Pardeep Narwal के खिलाफ U Mumba ने नहीं की एडवांस टैकल की कोशिश
Pro Kabaddi 2023 में अपने पहले मैच के लिए यू मुंबा के कोच ने परदीप नरवाल के लिए जो रणनीति बनाई थी, उसे टीम के डिफेंडर्स ने बखूबी निभाया। रिंकू, महेंदर, गिरीश मारुती एर्नाक और सुरिंदर सिंह यह चारों डिफेंडर्स परदीप के खिलाफ एडवांस टैकल के लिए गए ही नहीं और उन्होंने परदीप नरवाल को अंदर आने दिया। इसी वजह से जिन दो मौकों पर परदीप डीप गए, वो फंस गए और उनके पास वापस आने का कोई विकल्प ही नहीं बचा था।
राइट कॉर्नर पर खड़े रिंकू का साथ राइट इन पर खड़े डिफेंडर ने अच्छे से दिया और और परदीप नरवाल के मोमेंटम को बिगाड़ा। परदीप जबतक वापस जाते तबतक कवर और कॉर्नर की जोड़ी ने उनका रास्ता ही बंध कर दिया। इसके अलावा बची हुई 4 रेड में भी परदीप नरवाल को खाली हाथ ही लौटना पड़ा था और उन्होंने ज्यादा अंदर जाना सही नहीं समझा। परदीप नरवाल को इस चीज़ के ऊपर काम करने की सख्त जरूरत है।
#)Pro Kabaddi 2023 में Pardeep Narwal में आत्मविश्वास की कमी दिखाई दी
Pro Kabaddi 2023 में जब यूपी योद्धाज और यू मुंबा की टीमें आमने-सामने आई थी, तो सभी की नज़र परदीप नरवाल के ऊपर थी। इस बीच परदीप नरवाल में आत्मविश्वास की कमी दिखाई दी और इसका असर उनकी रेडिंग में भी देखने को मिला। यह बात सभी को पता है कि परदीप कॉन्फिडेंस वाले खिलाड़ी हैं और उन्हें लय में आने के लिए अर्ली पॉइंट्स की जरूरत होती है।
हालांकि, यू मुंबा के डिफेंस के आगे परदीप नरवाल की एक नहीं चली। परदीप नरवाल को शुरुआत में रेडिंग में पॉइंट्स ही नहीं मिले और मुंबई के डिफेंडर्स ने कोई गलती भी नहीं की। इसी वजह से उनके ऊपर दबाव बढ़ता गया और वो बुरी तरह बिखर गए। परदीप का जल्द ही लय में आना बहुत जरूरी है, नहीं तो यूपी के लिए यह सीजन काफी मुश्किल साबित हो सकता है।