PKL 10: दबंग दिल्ली केसी के लिए प्रो कबड्डी (PKL 10) में उनका होम लेग टॉप 2 में फिनिश करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था, लेकिन टीम के हाथ निराशा ही लगी। PKL 10 के 110वें मुकाबले में गत विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ दबंग दिल्ली को 27-22 से हार का सामना करना पड़ा। जयपुर की टीम अभी भी पहले और दबंग दिल्ली केसी तीसरे स्थान पर हैं।
जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए PKL 10 के इस मैच में रेडिंग में अर्जुन देशवाल ने सुपर 10 लगाते हुए 10 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में कप्तान सुनील कुमार ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए। दबंग दिल्ली केसी के लिए रेडिंग में कप्तान आशु मलिक ने 9 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में आशीष ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए।
PKL 10 में जयपुर पिंक पैंथर्स ने तोड़ा दबंग दिल्ली केसी का दिल
पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने 16-9 से बढ़त बनाई। गत विजेता ने मैच की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की और पूरी तरह दबाव दबंग दिल्ली केसी के ऊपर डाल दिया। इसी वजह से कुछ ही मिनट में वो होम टीम को पहली बार लोना देने में कामयाब हुए और उनकी लीड भी 10-3 की हो गई। दिल्ली ने यहां से वापसी का प्रयास किया और अंतर को कम करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिली।
दूसरे हाफ में भी काफी समय तक जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपनी लीड को बरकरार रखा, लेकिन दिल्ली ने भी हार नहीं मानी थी और वो जयपुर को पूरी टक्कर दे रहे थे। रेडिंग में आशु और डिफेंस में आशीष ने मोमेंटम दिल्ली की तरफ किया और उनके पास जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल-आउट करते हुए मैच में जीत दर्ज करने का बेहतरीन मौका था।
हालांकि, वी अजीत कुमार ने रेडिंग में सही समय पर दो अहम पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में रेज़ा ने आशु मलिक को सुपर टैकल करते हुए इस मैच में अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। अंत में दबंग दिल्ली केसी को सिर्फ एक अंक से संतुष्ट करना पड़ा और जयपुर पिंक पैंथर्स ने रोमांचक मैच जीतते हुए 5 पॉइंट्स हासिल किए।
PKL 10 में होम लेग में कैसा रहा Dabang Delhi का प्रदर्शन?
दिल्ली लेग शुरू होने से पहले दबंग दिल्ली के पास टॉप 2 में जगह बनाने का सुनहरा मौका था, लेकिन उन्होंने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया और टीम को भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर झटका लगा है। दिल्ली ने अपने होम लेग में 4 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक मैच जीता, दो मैचों में उन्हें हार मिली और एक मैच टाई खेला है।
8वें सीजन की चैंपियन टीम के 20 मैचों के बाद 69 पॉइंट्स हैं और निश्चित तौर पर वो प्ले-ऑफ के लिए तो क्वालीफाई कर जाएंगे, लेकिन अब टॉप 2 में फिनिश करना उनके लिए लगभग नामुमकिन हो गया है।