PKL 10 (Pro Kabaddi League) में 16 फरवरी से पंचकुला और 10वें सीजन (PKL 10 के आखिरी लेग की शुरुआत होने वाली है। अभी तक 5 टीमों ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह को पक्का कर लिया है और आखिरी स्थान के लिए दो टीमें अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं। इस लेग का आयोजन 16 फरवरी से 21 फरवरी तक होने वाला है।
हरियाणा स्टीलर्स अपने होम लेग का फायदा उठाते हुए प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करना चाहेंगे। दूसरी तरफ बंगाल वॉरियर्स को अपना आखिरी मैच तो जीतना ही है, बल्कि साथ में हरियाणा स्टीलर्स के सभी मुकाबले हारने की उम्मीद भी करनी होगी। PKL 10 में पॉइंट्स टेबल की बात की जाए, तो पुनेरी पलटन इस समय सबसे पहले स्थान पर है और तेलुगु टाइटंस सबसे निचले स्थान पर मौजूद है।
पुणे और जयपुर की कोशिश PKL 10 में पॉइंट्स टेबल को टॉप करने की होने वाली है। दोनों ही टीमों को इस हफ्ते में दो-दो मुकाबले खेलने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम पंचकुला लेग में होने वाले सभी मैचों के बारे में बात करेंगे।
PKL 10 में पंचकुला लेग में कौन-कौन से मैच होने वाले हैं?
1- हरियाणा स्टीलर्स vs पटना पाइरेट्स - 16 फरवरी, रात 8 बजे
2- तेलुगु टाइटंस vs जयपुर पिंक पैंथर्स - 16 फरवरी, रात 9 बजे
3- हरियाणा स्टीलर्स vs यू मुंबा - 17 फरवरी, रात 8 बजे
4- यूपी योद्धाज vs गुजरात जायंट्स - 17 फरवरी, रात 9 बजे
5- तमिल थलाइवाज vs बंगाल वॉरियर्स - 18 फरवरी, रात 8 बजे
6- दबंग दिल्ली केसी vs बेंगलुरु बुल्स - 18 फरवरी, रात 9 बजे
7- गुजरात जायंट्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स - 19 फरवरी, रात 8 बजे
8- हरियाणा स्टीलर्स vs पुनेरी पलटन - 19 फरवरी, रात 9 बजे
9- यू मुंबा vs तेलुगु टाइटंस - 20 फरवरी, रात 8 बजे
10- पुनेरी पलटन vs यूपी योद्धाज - 21 फरवरी, रात 8 बजे
11- हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स - 21 फरवरी, रात 9 बजे